हथीन के गांव मलाई से अलालपुर मार्ग पर सडक के अधूरे पडे कार्य से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। गांव से जाने वाले मार्ग में बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। जहां से आम लोगों का निकलना दूभर हो गया है। गड्ढों में वाहन के दुर्घटना ग्रस्त होने का हर वक्त अंदेशा बना रहता है। स्थानीय लोग कई बार विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत करा चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है।
करीब दो साल पहले मलाई से अलालपुर मार्ग को प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाया गया था। लेकिन गांव के कुछ शरारती तत्वों ने इस मार्ग पर पूरे कार्य को नहीं होने नहीं दिया। जिस कारण निर्माण एजेंसी कार्य को छोड़ कर चली गई। अधूरे पड़े इस रास्ते में बड़े बड़े गड्ढे हो चुके हैं। जिनमें वाहन फंसे रहते हैं। कई बार यहां पर हादसे हो चुके हैं। लेकिन लोक निर्माण विभाग की तरफ से अधूरे कार्य को न तो पूरा किया गया न ही यहां पर गड्ढों को भर गया। यह मार्ग मलाई के अलावा अलालपुर, ढकलपुर, घुडावली, शिकरावा व कई अन्य गांवों के लोगों को जोडता है। गांव के लोगों ने लोक निर्माण विभाग से गड्ढों को भरने की गुहार लगाई है।
इस बारे में जब लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र कुमार से पुछा गया ता उन्होंने बताया कि इस रास्ते का मामला कोर्ट में चल रहा है तथा लोगों की परेशानी को देखते हुए शीघ्र ही गड्ढों को भरवाया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: