Followers

मोदी के मंत्री केपी गुर्जर ने अपने मामा के साथ बजाया नगाड़ा लेकिन 2019 में इनकी जीत बहुत मुश्किल

mantri-krishan-pal-gurjar-celebrate-guajrat-victory-with-his-mama

फरीदाबाद: हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनावों में परिणाम लगभग साफ हो चुका है दोनों ही राज्यों में भाजपा ने बहुमत हासिक कर ली है लेकिन गुजरात में फिर से सरकार बनाने के लिए मोदी को बहुत पसीने बहाने पड़े। गुजरात में जहां भाजपा ने 99 सीटें हांसिल हो रही हैं जबकि कांग्रेस को 80 सीटें मिली हैं.

वहीं हिमाचल में बीजेपी की बहुमत के साथ सरकार बनी है, वहां पर बीजेपी को 44 जबकि कांग्रेस को 21 सीटें मिली हैं.

गुजरात में बीजेपी की जीत से पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ता खुश हैं लेकिन उनके माथे पर शिकन भी बढ़ गयी है क्योंकि मोदी के गढ़ में उन्हें जीत के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी, अब 2019 के चुनाव में उनके साथ कुछ भी हो सकता है.

हरियाणा के फरीदाबाद के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी अपने मामा के साथ जीत का जश्न मनाया. वह अपने मामा के साथ नगाड़ा बजाते और डांस करते दिखे लेकिन उनके लिए गुजरात से एक सन्देश भी आया है, वहां पर कई मंत्री चुनाव हार चुके हैं इसलिए अब अगर फरीदाबाद के बीजेपी नेताओं, सांसदों और विधायकों ने काम नहीं किया तो अगले चुनाव में जनता उन्हें भी उखाड़ फेंकेगी.

सांसद महोदय हरियाणा के बड़े नेता माने जाते हैं इसलिए उन्हें फरीदाबाद के सभी नेताओं को आगाह कर देना चाहिए, अब उन्हें और उनके विधायकों को गंभीरता से जनता के लिए काम करना चाहिए वरना लोग अपना मत बदलने में देर नहीं करेंगे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: