Followers

अरावली स्कूल की बस ने बच्ची का पैर काटा, इलाज के लिए सिर्फ 2 लाख, बॉबी कटारिया ने दी चेतावनी

bobby-kataria-warn-aravali-international-school-teat-student-nikita

फरीदाबाद से दर्दनाक खबर आयी है, अरावली इंटरनेशनल स्कूल की एक बस ने एक बच्ची को कुचल दिया जिसमें बुरी तरह घायल होने से उसका एक पैर काट दिया गया है. बच्ची का नाम निकिता है, उसके माँ-बाप बहुत परेशान हैं, पैसों की कमीं की वजह से उसका समय पर इलाज भी नहीं हो पाया जिसकी वजह से उसके पूरे पैर में इन्फेक्शन फ़ैल गया.

सूचना के अनुसार 16 साल की निकिता सेक्टर 16 में केएल मेहता दयानंद स्कूल में पढ़ती थी, 12 दिसम्बर को सुबह वह साइकिल से पैदल ही मोती महल के सामने से रोड क्रॉस कर रही थी, उसी दौरान अरावली इंटरनेशनल स्कूल की बस (HR-38T4953) ने उसे टक्कर मार दी, ड्राईवर का नाम मनीष है. 

निकिता की माँ ने रोते हुए बताया कि अरावली स्कूल की वजह से मेरी बेटी का एक पैर काट दिया गया और अब वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है, स्कूल की प्रिंसिपल ने पहले कोई मदद नहीं की लेकिन काफी फ़रियाद के बाद उन्होंने कहा कि मेरे पास सिर्फ 2 लाख रुपये हैं, आपको केस करना है कर दो, इंश्योरेंस कंपनी पैसा भरेगी.

उन्होंने बताया कि जब हम सेक्टर-16 की पुलिस चौकी में FIR करवाने गए तो ASI यशपाल ने कहा कि आप कोरे कागज़ पर लिखकर दे दो कि वह आपकी बेटी का इलाज करवा रहे हैं, हम इनपर कोई केस नहीं करना चाहत.

घायल युवती निकिता के भाई ने बताया कि सेक्टर 16 के ASI यशपाल ने हमारी रिपोर्ट भी नहीं लिखी, उसके बाद हमने स्वयं अपने हाथों से रिपोर्ट लिखी, उन्होंने हमसे कहा कि पहले अपनी बच्ची का इलाज करवालो तो रिपोर्ट लिखवाना, उसके बाद हमने उन्हें रिपोर्ट लिखकर दी और रिसीविंग मांगी तो यशपाल ने रिपोर्ट हमारे ही ऊपर फेंक दी और हमें भगा दिया. उन्होंने कहा कि जाओ पहले इसे अच्छी तरह से पढ़ लो उसके बाद हमारे पास आना, नहीं लिखते तुम्हारी रिपोर्ट.

निकिता की माँ ने बताया कि हम सांसद और केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के यहाँ भी गए, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल एक पास भी गए लेकिन हमें सिर्फ झूठा आश्वासन मिला, हमारी बच्ची की अब तक कोई मदद नहीं मिली, उसके पैरों में इन्फेक्शन फ़ैल गया और हमारी बच्ची को कोई देखने भी नहीं आया.

निकिता की माँ का दर्द देखकर युवा एकता संगठन के अध्यक्ष बॉबी कटारिया ने अरावली स्कूल के मालिक धन सिंह भड़ाना और स्कूल की प्रिंसिपल रीमा रॉय को धमकाते हुए कहा कि आप लोग बच्ची के इलाज के लिए सिर्फ 2 लाख रुपये दे रहे हैं, अगर आपकी बच्ची के पैर काटकर आपको दो लाख रुपये दे दिए जाँय तो आपको कैसा लगेगा, मैं आपको 8 लाख रुपये दूंगा लेकिन आपको अपनी बच्ची के पैर कटवानें पड़ेंगे. उन्होने धन सिंह भड़ाना को धमकाते धुए कहा कि अगर बच्ची के इलाज का पूरा पैसा नहीं दिया तो आपकी पूरी पोल खोल दूंगा. उन्होंने कहा कि अगर बच्ची के पैर गए हैं तो आपको पैर लगवाना ही पड़ेगा और हर महीनें दवाइयों का खर्चा भी देना पड़ेगा.

उन्होंने फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर डॉ हनीफ कुरैशी को भी चेतावनी देते हुए कहा कि FIR पर तुरंत ही एक्शन लीजिये वरना आपके लिए अच्छा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अगर 26 दिसम्बर तक निकिता के इलाज के लिए पूरे पैसे नहीं पहुँच गए तो मैं अपनी युवाओं की टीम लेकर आऊंगा और ASI यशपाल को उठवा लूँगा, मैं अपनी पूरी टीम लेकर अरावली स्कूल आऊंगा और रीमा रॉय से वहीं पर मिलूँगा. हमारी युवा एकता की टीम जरूर पहुंचेगी और पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी की फ़ौज को देख लूँगा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: