Followers

फरीदाबाद में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान किया तो पड़ेगा मंहगा, देखते ही उठा ले जाएगी पुलिस

faridabad-police-special-drive-against-tobacco-product-from-22-26-dec

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैषी के आदेश पर फरीदाबाद को स्वास्थय के प्रति जागरूक करने के लिए फरीदाबाद पुलिस द्वारा दिनांक 22 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू के उत्पादों का सेवन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलेगा और कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की जायेगी।

तम्बाकू व अन्य धुम्रपान उत्पाद के दुष्प्रभावों से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए फरीदाबाद पुलिस दिनांक 22 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक सार्वजनिक स्थान जैसे शासकीय कार्यालय, मनोरंजन केद्र, पुस्तकालय, अस्पताल, स्टेडियम, होटल, शॉपिंग माॅल, काॅपी हाऊस, निजी कार्यालय, न्यायालय परिसर, रेलवे स्टेशन, बस स्टाप, सभागृह, लोक परिहवन, सिक्षण संस्थान, टी-स्टाॅल, ढाबा आदि पर तंम्बाकू के उत्पाादों का सेवन करने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलायेगी और कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही करेगी।

पुलिस आयुक्त ने सभी फरीदाबाद वासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि तंबाकू व अन्य धुम्रपान उत्पादों में निकोटिन होता है, जो कि हिरोइन से भी अधिक खतरनाक होता है। इनमें से केवल पांच प्रतिशत लोग ही निकोटिन को छोड़ पाते है। इसलिए हम सभी को मिलकर इसके लिए सकारात्मक ढंग से काम करना होगा। ज्यादातकर किशोर उम्र के लडके-लडकियां धुम्रपान करते है। उनमें से एक तिहाई से अधिक तंबाकू से जुडी हुई बीमारियों से दम तोड़ देते है। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: