फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी ने SHO तिगांव को लाइन हाजिर हाजिर कर दिया और, नियमित विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। आपको बताते चलें कि हाल ही में SHO ने फोन पर किसी से गाली गलौज की थी, जिसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी ने दिनांक 14 दिसम्बर को SHO तिगांव के खिलाफ प्रारंभिक जांच के आदेश दिए थे।
इस मामले की जांच एसीपी सराय यशपाल खटाना को सौंपी गई थी आज जांच रिपोर्ट आ गई है प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएचओ तिगांव को लाइन हाजिर कर दिया गया है और उनके खिलाफ नियमित जांच के आदेश दिए गए हैं। उनकी जगह पर निरीक्षक दीपचंद को SHO तिगांव लगाया गया है।
Post A Comment:
0 comments: