फरीदाबाद: क्राईम ब्रांच सै0 48 के प्रभारी इंस्पेक्टर विमल की टीम अपराधियों के पीछे हाथ धोकर पड़ी हुई हिया, पूरे शहर में घूम घूमकर इनकी टीम के सदस्य गलत काम करने वालों को गिरफ्तार कर रहे हैं. आज इस टीम ने भारी मात्रा में अवैध रूप से ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब पकड़ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 के प्रभारी इंस्पेक्टर विमल कुमार ने बताया कि हमारी टीम ने सुरेन्द्र (पुत्र बलेसर निवासी गांव बनपुरा जिला छापरा सारन बिहार) को ईस्ट इंडिया चौक मुजेसर से गिरफ्तार किया है, उसके पास से 150 पेटी अग्रेजी शराब अवैध रूप से बरामद की गयी है. आरोपी के खिलाफ एक्साईज एक्ट के तहत थाना मुजेसर में एफआईआर (नं0 962) दर्ज करवा दी गयी है।
क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 के प्रभारी इंस्पेक्टर विमल कुमार ने बताया कि हमारी टीम ने सुरेन्द्र (पुत्र बलेसर निवासी गांव बनपुरा जिला छापरा सारन बिहार) को ईस्ट इंडिया चौक मुजेसर से गिरफ्तार किया है, उसके पास से 150 पेटी अग्रेजी शराब अवैध रूप से बरामद की गयी है. आरोपी के खिलाफ एक्साईज एक्ट के तहत थाना मुजेसर में एफआईआर (नं0 962) दर्ज करवा दी गयी है।
Post A Comment:
0 comments: