फरीदाबाद, 8 दिसंबर: कुछ दिनों पहले फरीदाबाद के पाली जंगल में बिहार के एक प्रॉपर्टी डीलर प्रवीन विशकर्मा को गोली मार दी गयी थी, मारने से पहले उसे बिहार से हवाई जहाज का टिकट देकर दिल्ली बुलाया गया था, उसके बाद उसे फरीदाबाद के जंगलों में लाया गया और उसे गोली मार दी गयी, यह हत्या का आरोप बिहार के ही रहने वाले वरुण सिंह पर लगा था क्योंकि वह प्रवीन विशकर्मा के 1 करोड़ 36 लाख रुपए में लेकर भागे थे, उसी पैसों को देने के लिए प्रवीन विशकर्मा को हवाई जहाज का टिकट भेजकर दिल्ली बुलाया गया और उन्हें फरीदाबाद के पाली जंगलों में गोली मार दी गयी ताकि वरुण को 1 करोड़ 36 लाख रुपए चुकाने ना पड़ें.
फरीदाबाद पुलिस ने यह वारदात सुलझा ली है, पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर क्राईम ब्रांच डी.एल.एफ प्रभारी अशोक कुमार व उनकी टीम के एस.आई नरेन्द्र शर्मा, एस.आई जमील अहमद, एस.आई यादराम, एस.आई संदीप, ए.एस.आई अश्वनी, ए.एस.आई असरूदीन, ए.एस.आई अशोक, एच.सी कुलदीप, एच.सी सतबीर, एच.सी ईश्वर, एच.सी अनूप, सिपाही संदीप, नितिन, प्रीतम ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
फरीदाबाद पुलिस ने यह वारदात सुलझा ली है, पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर क्राईम ब्रांच डी.एल.एफ प्रभारी अशोक कुमार व उनकी टीम के एस.आई नरेन्द्र शर्मा, एस.आई जमील अहमद, एस.आई यादराम, एस.आई संदीप, ए.एस.आई अश्वनी, ए.एस.आई असरूदीन, ए.एस.आई अशोक, एच.सी कुलदीप, एच.सी सतबीर, एच.सी ईश्वर, एच.सी अनूप, सिपाही संदीप, नितिन, प्रीतम ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
पकडे गए आरोपियों का विवरण
1. फिरोज खांन पुत्र तुर्राब खांन (निवासी मकान नं0 16 गली नं0 1 एफ ब्लाक जमाल एन्कलेव रोशन नगर आगवानपुर फरीदाबाद)
2. मोहित पुत्र किशोरी लाल (निवासी मकान नं0 S -148 गली नं0 4 राजपुरी उत्तम नगर दिल्ली)
2. मोहित पुत्र किशोरी लाल (निवासी मकान नं0 S -148 गली नं0 4 राजपुरी उत्तम नगर दिल्ली)
आप को बताते चले कि उपरोक्त आरोपियों ने दिनांक 29.11.17 को मृतक प्रवीन को गोली मारकर थाना सूरजकुंड एरिया की झाडियों में फेंक दिया था. इस बारे में थाना सूरजकुंड ने मुकदमा दर्ज करके केस क्राइम ब्रांच DLF के हाथों में सौंप दिया था.
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि मृतक प्रवीन विशकर्मा पुत्र राम प्रवेश विशकर्मा को जमीनी विवाद की वजह से पुरानी रंजिश रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से जान से मारने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 29.11.17 को हवाई जहाज की टिकट भेज कर पटना से दिल्ली बुलवाया गया.उसके बाद तथा प्रवीन विशकर्मा को जहाज द्वारा दिल्ली पहुॅचने पर पार्क प्लाजा होटल में ऑनलाइन कमरा बुक करवाया गया.
मारने वाले आरोपी दो गाडियों फाचुर्नर व इनोवा गाडी में बैठकर होटल पार्क प्लाजा फरीदाबाद के पास दिनांक 29.11.17 को समय करीब 11ः30 पीएम पर पहुॅच गए तथा होटल से करीब 150-200 मीटर दूर गाडियों को खडा कर लिया तथा बाकि सभी आरोपी फाचुर्नर गाडी में बैठ गए तथा इनोवा गाडी के ड्राईवर निवासी पटना बिहार को मृतक प्रवीन को एक प्रोपट्री दिखाने के बहाने होटल से लेकर चला तो पीछे से फाचुर्नर में आरोपी इनोवा गाडी के पीछे-पीछे चल दिए।
योजना के तहत सूरजकुंड पाली रोड की पहाडियों में ड्राईवर ने पेशाब करने के बहाने गाडी को रोका तथा पीेछे चल रही फाचुर्नर गाडी भी रूक गयी तथा मारने वाले आरोपियों ने फाचुर्नर गाडी से निचे उतर गए तथा मृतक प्रवीन को इनोवा गाडी से बाल पकडकर झाडियों में खींच कर ले गए तथा थप्पड़ मुक्को लात, घंसों से मारने वा पीटने लगे। योजनाअनुसार मृतक प्रवीन को रिवाल्वर से 3 गोलिया मारी तथा सभी आरोपी दोनो गाडियों में सवार होकर दिल्ली एयरपोर्ट मुम्बई जाने के लिए चले गए थे।
Post A Comment:
0 comments: