Followers

हथीन-उपमंडल में मोबाइल पर मिलेगी बिजली से सम्बंधित सभी जानकारी, आधार कार्ड से जुड़ेगा मीटर

hathin-upmandal-collecting-mobile-and-aadhar-connecting-bijli-meter

हथीन अपमंडल में बिजली उपभोक्ताओं को अब मोबाइल फोन के माध्यम से बिजली के बिल, भुगतान सम्बधित जानकारी, बिजली कट व लाइन ब्रेक डाउन आदि जानकारी मेसेज के रूप में मिलेगी। इसके लिए विभाग घरेलू उपभोक्ताओं से मोबाइल फोन नंबर व आधार  कार्ड नंबर एकत्रित करेंगे।

उच्च अधिकारियों की तरफ आए आदेशों पर विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। गांवों में जो बिजली कर्मी मीटर की रिडींग लेने जा रहे हैं उनकी जिम्मेवारी मोबाइल व आधार कार्ड नंबर एकत्रित करने के लिए लगाई गई है। यह जानकारी विभाग के उपमंडल अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि गांव में जो बिजली कर्मी बिलों की अदायगी के लिए जा रहे हैं, उन्हें उपभोक्ताओं से मोबाइल फोन नंबर व आधार नंबर लाने की हिदायतें दी गई है। ताकि बिजली के बिल पर उपभोक्ता के फोन नंबर व आधार नंबर अंकित किया जा सके। 

बताया गया है कि बिजली के कटों तथा बिजली विभाग से संबंधित बिलों की अदायगी व अन्य जानकारी उपभोक्ताओं मोबाइल पर ही मिलेगी। चालू की गई विभाग की इस योजना से उपभोक्ता विभाग की हर गतिविधि से अपडेट रहेंगे। 

उपमंडल अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने क्षेत्र के उपभोक्ताओं से आह्वड्ढान किया है कि वे विभाग के कर्मियों को अपने मोबाइल फोन नंबर तथा आधार कार्ड नंबर मांगने पर उपलब्ध कराएं। ताकि सभी उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर अपडेट किए जा सकें।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Hathin

Palwal

Post A Comment:

0 comments: