Followers

हथिन में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, हजारों, रेहड़ी, पटरी, खोखे तोड़े गए

illegal-construction-removed-in-hathin-near-hospital-and-bus-adda

हथीन नगरपालिका तथा लोक निर्माण विभाग ने शुक्रवार को बस अड्डे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए संयुक्त रूप से कार्रवाई की। अभियान के तहत अस्पताल के सामने व लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह तथा बस अड्डा एरिया से सड़क पर रेहड़ी पटरी वालों को हटाया गया। यहां पर सैकड़ों रेहड़ी पटरी वालों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है। यह कार्रवाई अदालत के आदेश पर की गई है। प्रशासन की तरफ से इस मौके पर पलवल के नायब तहसीलदार रण सिंह बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। 

शुक्रवार सुबह लोक निर्माण विभाग के उपमंडल अभियंता शमशेर सिंह, कनिष्ठ अभियंता इंद्रराज, सतीश कुमार, जितेंद्र व नगरपालिका के  कई अधिकारी व कर्मी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे। टीम ने जेसीबी के माध्यम से सडक के साथ लगे रेहड़ी व खोके हटाए। सडक के साथ- साथ बने कई दर्जन टीन शेड़ों को भी अतिक्रमण दस्ते ने हटाया। इस दौरान कुछ लोग अपने सामान को खुद हटाते नजर आए। 

बस अड्डे पर पिछले काफी समय से अस्पताल के समीप सब्जी विक्रेताओं व रेहड़ी पटरी वालों ने अतिक्रमण किया हुआ है। जिस कारण यहां पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। बताया गया है कि अतिक्रमण को लेकर एक व्यापारी ने कोर्ट में याचिका भी डाली हुई है। जिस पर यह कार्रवाई हुई। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अगर आगे से किसी ने सडक के साथ अतिक्रमण किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। उधर, रेहड़ी पटरी वालों का कहना था कि अब तक सरकार ने रेहड़ी वालों के लिए आजीविका चलाने के लिए कानून बना दिया गया है। रेहड़ी व सब्जी विक्रेताओं ने प्रशासन से उन्हेें जगह मुहैया कराने की मांग की है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Hathin

Palwal

Post A Comment:

0 comments: