हथीन बस अड्डा के निकट पैट्रोल पम्प के सामने एक बाईक सवार को बचाने के लिए जैसे ही निजी बस के ड्राईवर ने ब्रेक लगाया बस का संतुलन बिगड गया। बस एक पेड से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाईक सवार भूरा उर्फ विष्णू एवं बिट्टू को गहरी चोटें आई हैं परन्तु दोनों की हालत खतरे से बाहर हैं।
बस में बैठी आधा दर्जन सवारियों को भी मामूली चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद बस का ड्राईवर मौके से फरार हो गया। एसएचओ हथीन सुमन कुमार ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। जिन दो युवकों को चोटें आई हैं उनका ईलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है।
बस में बैठी सवारियों ने जिनको मामूली चोटें आई उन्होंने कोई मेडिकल नही कराया। उक्त बस हथीन से पलवल की तरफ जा रही थी। इसी बीच भूरा नामक बाईक सवार पैट्रोल पम्प से पैट्रोल लेकर निकला अचानक उक्त दुर्घटना घट गई।
Post A Comment:
0 comments: