हथीन: खंड में प्राईवेट स्कूल सरकार के आदेशों की अनदेखी करने से बाज नहीं आ रहे। ऐसा ही मामला बुधवार को अंधरोला गांव के समीप बने एक प्राईवेट स्कूल में सामने आया। बगैर मान्यता प्राप्त चल रहे इस स्कूल के संचालक ने जांच के लिए गए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ दुव्र्यवहार किया। अधिकारियों ने मामले की शिकायत पुलिस व विभाग के आलाधिकारियों से कर दी है।
बता दें कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को आठ जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए हुए हैं। लेकिन हथीन क्षेत्र में कई गैर सरकारी स्कूल सरकार के आदेशों को धता बताकर खोले हुए हैं। ऐसा ही मामला बुधवार को अंधरोला गांव के समीप बने एक गैर सरकारी स्कूल में देखने को मिला। खंड शिक्षा अधिकारी सगीर अहमद व खंड समन्वयक अख्तर हुसैन स्कूल में जांच के लिए गए। बताया गया है कि वहां पर स्कूल संचालक से जब स्कूल की मान्यता दिखाने के लिए कहा गया तो वह बिफर गया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल संचालक से सरकार के आदेशों की बात की तो वह अधिकारियों के साथ उलझ गया।
आरोप है कि स्कूल संचालक ने अधिकारियों के साथ दुव्र्यवहार किया तथा देख लेने की धमकी दी। स्कूल संचालक की कार्यशैली को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मामले में पुलिस से प्राथमिकी दर्ज करने की शिकायत कर दी है। इसके अलावा शिक्षा विभाग व जिले के आलाधिकारियों को लिखित में शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई के लिए कहा गया है।
खंड समन्वयक अख्तर हुसैन का कहना था कि स्कूल बगैर मान्यता के चल रहे इस स्कूल की शिकायत उच्च अधिकारियों से कर दी गई है। इसके अलावा मामले की पुलिस से भी शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। खंड शिक्षा अधिकारी सगीर अहमद ने बताया कि कोई भी स्कूल सरकार के आदेशों के विपरीत खुला मिला तो नियमानुसार कार्रवाई होगी। इसलिए सभी स्कूल संचालकों से निवेदन है कि वे आदेशों पर अमल करें।
Post A Comment:
0 comments: