हथीन: पुलिस अधीक्षक सुलोचना गजराज ने बुधवार देर सांय को हथीन थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने की साफ सफाई व रिकार्ड की जांच पड़ताल की। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के प्रति सजग रहने की हिदायत दी।
इससे पहले पुलिस अधीक्षक ने लघु सचिवालय में क्षेत्र के मौजिज लोगों की समन्वय बैठक ली। जिसमें उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की थी। बैठक के बाद सांय को उन्होंने हथीन थाने का निरीक्षण किया था।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना प्रभारी व डीएसपी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने पुलिस कर्मियों से कहा कि वे वर्दी में रहें, तथा अपनी फरियाद लेकर आने वाले लोगों के साथ शालीनता से पेश आए।
Post A Comment:
0 comments: