Followers

गाँववालों ने मिलकर बिजली कर्मियों को पीट दिया, बिजली कर्मचारियों ने शुरू किया धरना

bijli-karmchari-started-dharna-againgst-villager-beaten-them-in-hathin

हथीन: हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के कर्मचारियों ने हसनपुर के गांव अच्छेजा में बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता व कर्मियों के साथ मारपीट के मामले में विरोध प्रदर्शन किया। बुधवार को विभाग के कर्मियों ने तीन घंटे काम काज ठप रखा। विभाग के कर्मी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के प्रधान प्रेम सिंह सहरावत ने की। इस मौके पर मंच संचालन वेद पाल तेवतिया ने किया।

बता दें कि हसनपुर खंड के गांव अच्छेजा में 22 नवंबर को गांव के लोगों ने कनिष्ठ अभियंता व अन्य कर्मियों को बंधक बनाकर मारपीट की थी। हालांकि घटना को लेकर पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन एक माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। जिससे विभाग के कर्मियों में पुलिस के खिलाफ नाराजगी थी। 

यूनियन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार नहीं किया गया तो दो जनवरी को पलवल डिविजन पर धरना दिया जाएगा। यूनियन के नेताओं का कहना था कि पुलिस इस मामले में ढिलाई बरत रही है। विरोध प्रदर्शन को यूनियन के ब्लाक प्रधान हरीश चंद्र, जीतराम, नरेंद्र , सुभाष, त्रिलोक, रोजेश, बच्चू, विष्णु , जाकिर ने भी संबोधित किया। इस मौके पर विभाग के काफी संख्या में कर्मी मौजूद थे। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Hathin

Palwal

Post A Comment:

0 comments: