Followers

पटरी पर रेहड़ी लगाने वाले कराएं रजिस्ट्रेशन, वरना तोड़ हटा दिया जाएगा अतिक्रमण

hathin-khemraj-dagar-called-meeting-with-rehti-and-khokha-today

नगरपालिका सचिव पदम सिंह व नेशनल हॉकर फेडरेशन के जिला अध्यक्ष खेमराज डागर ने विश्राम गृह में रहेड़ी पटरी वालों की बैठक ली। बैठक में रेहड़ी पटरी वालों से बेतरतीब ढंग से लगाए गए रेहड़ी व खोके के बारे में बातचीत की। 

नपा अधिकारी पदम सिंह ने रेहड़ी वालों से कहा कि जब तक प्रशासन जगह की व्यवस्था करे, तब तक वे रेहडी खोके द्वारा किए गए अतिक्रमण को पीछे हटा लें, अन्यथा नगरपालिका अतिक्रमण हटाने के लिए मजबूर होगा। 

बता दें कि अवैध रूप से अस्पताल के समीप अतिक्रमण से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। हॉकर फेडरेशन के जिला अध्यक्ष खेमराज डागर ने रेहड़ी पटरी वालों से रजिस्ट्रेशन कराने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि नियमानुसार प्रशासन को रेहड़ी पटरी वालों के लिए जगह मुहैया करानी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि रेहड़ी वालों को एकजुट होना चाहिए। ताकि उनकी समस्याओं का समाधान कराया जा सके। इस मौके पर रेहड़ी पटरी वालों ने कहा कि वे गरीब लोग हैं, रेहड़ी व पटरी पर सामान बेचकर अपने घर का गुजारा चला रहे हैं। अगर उन्हें हटाया गया तो हमारे सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो जाएगा। हम प्रशासन का हर संभव सहयोग को तैयार हैं बशर्ते प्रशासन हमें उचित स्थान मुहैया कराए। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Palwal

Post A Comment:

0 comments: