फरीदाबाद: फरीदाबाद सेक्टर 48 क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर विमल कुमार और उनकी टीम ने कमाल कर दिया है, उन्होंने तीन युवाओं को तीन देसी पिस्टल के साथ पकड़कर उनके खतरनाक मंसूबों को फेल कर दिया है, फरीदाबाद में हत्याओं का दौर जारी है, आये दिन लोगों की गोली मारकर हत्या की जा रही है, ऐसे में पुलिस ने भी चौकसी बरतनी शुरू कर दी है.
खबर के अनुसार क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 के प्रभारी इंस्पेक्टर विमल कुमार की टीम ने ही तीन विभिन्न जगहों पर तीन लोगों को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। एक युवक को चेकिंग के दौरान मुल्ला होटल से गिरफ्तार किया गया. पकडे जाने वाले शख्स का नाम नेत्रपाल पुत्र सुरजीत सिहं निवासी गाॅव भांखरी है.
दूसरे युवक को सिपाही विकास सी.आई.ए. 48 ने प्याली चौक से गिरफ्तार किया जिसके पास देसी पिस्तौल बरामद हुई. पकडे जाने वाले युवक का नाम अमित पुत्र जगत सिहं निवासी गाॅव पाली है.
तीसरे युवक को एच.सी. प्रवेष कुमार सी.आई.ए. 48 ने सूरजकुंड (मानव रचना कालेज के सामने) से गिरफ्तार किया, पकडे जाने वाले युवक का नाम धमेन्द्र पुत्र बदलु राम निवासी गाॅव अनंगपुर है.
तीनों लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने कर्यवाही शुरू कर दी है.
खबर के अनुसार क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 के प्रभारी इंस्पेक्टर विमल कुमार की टीम ने ही तीन विभिन्न जगहों पर तीन लोगों को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। एक युवक को चेकिंग के दौरान मुल्ला होटल से गिरफ्तार किया गया. पकडे जाने वाले शख्स का नाम नेत्रपाल पुत्र सुरजीत सिहं निवासी गाॅव भांखरी है.
दूसरे युवक को सिपाही विकास सी.आई.ए. 48 ने प्याली चौक से गिरफ्तार किया जिसके पास देसी पिस्तौल बरामद हुई. पकडे जाने वाले युवक का नाम अमित पुत्र जगत सिहं निवासी गाॅव पाली है.
तीसरे युवक को एच.सी. प्रवेष कुमार सी.आई.ए. 48 ने सूरजकुंड (मानव रचना कालेज के सामने) से गिरफ्तार किया, पकडे जाने वाले युवक का नाम धमेन्द्र पुत्र बदलु राम निवासी गाॅव अनंगपुर है.
तीनों लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने कर्यवाही शुरू कर दी है.
Post A Comment:
0 comments: