वाहन चोरी निरोधक दस्ते की टीम ने बाइक चोर उटावड निवासी मुस्तकीम अहमद को एक बाइक समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बाइक चोर ने पूछताछ के दौरान तीन अन्य बाइक चोरी करने की बात कबूली है। पुलिस ने चोरी की गई बाइकों को बरामद कर चोर को अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
बुधवार सांय को वाहन चोरी निरोधक दस्ते के इंचार्ज यासिर खान को सूचना मिली कि उटावड़ का एक वाहन चोरी सफेद रंग की नई अपाचे बाइक को बेचने के लिए जा रहा है। इंचार्ज यासिर खान ने अपने साथ हवलदार जमील अहमद, राशीद खान, सिपाही कुतबुद्दीन, राकेश व मुबारिक के साथ कोट गांव के समीप छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवक ने अपना मुस्तकीम निवासी उटावड़ बताया।
पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि इस बाइक को उन्होंने एक दिसंबर को पलवल के सेक्टर दो से चुराया था। इसके अलावा दो बाइक उसने दिल्ली से एक साल पहले चुराया था। एक बाइक को नूंह से चुराया था। चोरी की इन सभी बाइकों को पुलिस ने गांव उटावड से बरामद कर लिया। पकड़े गए चोर को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
Post A Comment:
0 comments: