Followers

हथीन: राम मंदिर में श्री राम युवा संगठन ने आंखों की निःशुल्क जांच शिविर का किया आयोजन

hathin-free-eye-camp-in-ram-mandir-by-shree-ram-yuva-sangathan

हथीन के राम मंदिर में श्री राम युवा संगठन के सहयोग से आंखों की जांच के शिविर का आयोजन किया गया। नोएडा के आई केयर हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा 150 मरीजों की आंखों की जाँच की गई जिसमे से 15 मरीजो को ऑपरेशन के लिये चुना गया। 

आँखों का ऑपरेशन दूरबीन द्वारा फोल्डेबल लैंस डालकर किया जाएगा। इस ऑपरेशन का खर्चा निजी हॉस्पिटल में 8000 से 10000 तक आता है परन्तु इस शिविर में सभी 15 मरीजों का ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा। 

इस मौके पर 100 मरीजो को आंखों के रोगों की मुफ्त दवाइयां भी दी गई। श्री राम युवा संगठन की तरफ से आयोजित यह 15 वां आंखों की जांच का शिविर था। इस शिविर में हथीन, अंधरौला, छांयसा, बुराका व फिरोजपुर राजपूत से लोगों ने आंखों की जांच कराई। 

इस मौके पर नोयडा के आई केयर हॉस्पिटल से डॉक्टर शौहेब, विकास ठाकुर, उत्तम वशिष्ट, ओमदत्त वशिष्ट, शम्भू शंकर व डॉक्टर पूनम पोसवाल ने लगभग 150 मरीजो की आंखों की जाँच की।

इस मौके पर श्री राम युवा संगठन के अध्यक्ष अनिल कौशिक, संगठन के उप प्रधान व बजरंगदल के जिला संयोजक भारत भूषण, हरकेश यादव, सतीश शर्मा, विष्णु जांगिड़, जितेंद्र शर्मा, जयपाल गोला सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Hathin

Palwal

Post A Comment:

0 comments: