Followers

निकिता का कटा पैर देखकर रो पड़े बॉबी कटारिया, बोले भीख मांगकर करूँगा मदद, जारी किया अकाउंट नंबर

bobby-kataria-released-his-bank-account-for-nikita-treatment-help

सोशल एक्टिविस्ट और युवा एकता फाउंडेशन के अध्यक्ष बॉबी कटारिया ने निकिता के इलाज के लिए भीख माँगना शुरू कर दिया है, अब डिजिटल का ज़माना है इसलिए उन्होंने भीख भी ऑनलाइन माँगा है, उन्होंने युवा एकता संस्था का बैंक अकाउंट जारी किया है और अपने समर्थकों से अपील की है कि इस अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करके निकिता की मदद करें.
bobby-kataria-account-number

आज निकिता की माँ भी बॉबी कटारिया के साथ फेसबुक पर लाइव आयीं और रो रो कर अपना दुखड़ा सुनाया, उन्होंने कहा कि अरावली की बस ने एक्सीडेंट करके मेरी बेटी का पैर काट दिया, अरावली स्कूल वालों ने मेरी बेटी का इलाज भी नहीं करवाया और इसे जातिवाद का रंग देकर बॉबी भाई को फंसाना चाहा, मेरी बेटी की क्या गलती है, जातिवाद में क्यों पड़े हैं आप लोग, मैं अपनी बेटी का कैसे इलाज कराउंगी, मेरे पति का भी एक्सीडेंट हो गया है, वह भी बेड पर पड़े हैं, मेरी बेटी का आधार शरीर बेकार है, पैर काट दिया गया है, अब मैं दोनों का कैसे इलाज कराऊंगी, अब मुझे आप लोगों का ही सहारा है.

निकिता की माँ को रोते देखते बॉबी कटारिया भी रो पड़े, उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों ने हाथ जोड़ता हूँ कि अपने अकाउंट से 1-1 रूपया ट्रान्सफर करके मेरी मदद करें, मैं भीख मांगकर निकिता का इलाज कराऊंगा.

उन्होने गुर्जरों को फटकार लगाते हुए कहा कि मैंने सिर्फ धन सिंह भड़ाना बोला था तो तुम लोगों ने इसे जातिवाद का नाम दे दिया, मेरे खिलाफ FIR लिखवा दी गयी, आप लोग जातिवाद में आकर इस बच्ची का दर्द नहीं देख पा रहे हो, मेरे ऊपर FIR लिखवाकर वे लोग क्या कर लेंगे, पहले भी मेरे खिलाफ FIR हो चुकी है, मैं शेर का बच्चा हूँ, FIR से नहीं डरता, मैं गरीबों की मदद करता रहूँगा. आप मेरी मदद करें और मेरे NGO के अकाउंट में पैसे डालें, यह पैसा आप लोगों के सामने रहेगा, पैसे के खर्च की आप सब को जानकारी दी जाएगी. देखें वीडियो.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: