फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर डॉ हनीफ कुरैशी के आदेश पर फरीदाबाद पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान के खिलाफ 22 दिसम्बर से अभियान शुरू किया है, फरीदाबाद पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करते हुए पकड़ने पर तम्बाकू नियंत्रण कानून 'कोटपा एक्ट' के अनुसार कार्यवाही करेगी और कानून तोड़ने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा.
इस अभियान के अंतर्गत फरीदाबाद की 2 नंबर पुलिस चौकी की टीम ने आज शहर के रोज गार्डन में धूम्रपान करने वालों कार्यवाही की, पुलिस ने दो लड़कों को धूम्रपान करते हुए पकड़ा, पुलिस ने जैसे ही चालान काटने के लिए चालान बुक निकाली एक लड़का पुलिस का हाथ छुड़ाकर भागने लगा, पुलिस का जवान भी उसको पकड़ने के लिए दौड़ पड़ा, युवक ने रोज गार्डन में पुलिस वाले को चारों तरह दौड़ाया लेकिन दीवार पर छलांग लगाते वक्त वह गिर पड़ा और पकड़ लिया गया.
युवक के ऐसे भागने की किसी को उम्मीद नहीं थी क्योंकि उसे सिर्फ 200 रुपये जुर्माना भरना था लेकिन युवक ने 100 रुपये बचाने के लिए पुलिस के सामने दौड़ लगा दी और भागने की कोशिश की, बाद में चौंकी इंचार्ज ने उसे नसीहत देते हुए 200 रूपये का जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया।
Post A Comment:
0 comments: