फरीदाबाद 22 दिसंबर: भूकंप का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं और अपने अपने घरों-दफ्तरों से निकलकर भागने लगते हैं लेकिन फरीदाबाद के दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारी भूकंप से नहीं डरते और अपने कामों में मस्त रहते हैं, अगर कोई उन्हें बताए भी कि भूकंप आया है तो भी वह आराम से दफ्तरों से बाहर निकलते हैं जबकि तेज भूकंप आने के बाद बिल्डिंग गिरने में कुछ सेकंड लगते हैं.
आपको बता दें कि कल फरीदाबाद के लघु सचिवालय में काम करने वाले कर्मचारियों को पुलिस ने भूकंप आने की सूचना दी लेकिन लोग अपने रूम में बैठे रहे, जब दोबारा सूचना दी गयी और भूकंप का सायरन बजाय गया तो लोग आराम से धीरे धीरे अपने दफ्तरों से बाहर निकले.
बात दरअसल यह थी कि भूकंप को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए कल आपदा प्रबंधन विभाग ने लघुसचिवालय में मोक ड्रिक की थी, कर्मचारियों को पहले ही बताया गया था कि जैसे ही भूकंप की सूचना दी जाए और सायरन बजे, आप लोगों को दफ्तरों से तुरंत निकलकर खुले आसमान के नीचे भागना है.
आपदा प्रबंधन की मोक ड्रिक को लोगों ने मजाक के तौर पर लिया, कुछ लोग अपनी सीट पर ही बैठे रहे तो कुछ लोग आराम से बिल्डिंग से बाहर निकले, अगर असली भूकंप आने के बाद भी कर्मचारी उसे हलके में लेंगे तो इनका खुद का नुकसान होगा. हमारी सरकारें जनता को जागरूक करने के लिए तरह तरह के काम करती हैं लेकिन कुछ लोग सरकारों को गंभीरता से नहीं लेते.
Post A Comment:
0 comments: