रॉबर्ट वाड्रा पर फिर से संकट के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि आज उनके लिए लैंड डील करने वाले महेश नागर के ख़ास आदमी अशोक कुमार और जय प्रकाश बगरवा को गिरफ्तार कर लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी M/s Skylight Hospitality Pvt Ltd. पर बीकानेर में गलत तरीके से लैंड डील करने के आरोप हैं. महेश नागर M/s Skylight Hospitality Pvt Ltd. कंपनी के खास रिप्रजेंटेटिव हैं और वही वाड्रा का सारा कामकाज संभालते हैं.
आज जी न्यूज़ पर एक कार्यक्रम में कांग्रेस के बागी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि महेश नागर फरीदाबाद के तिगांव के कांग्रेस विधायक ललित नागर के भाई हैं और वही रॉबर्ट वाड्रा की लैंड डील करते हैं, अब उनके ख़ास आदमी पकडे गए हैं तो जल्द ही उनपर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक सकती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले महेश नागर के फरीदाबाद आवास पर इनकम टैक्स और ED की टीम से छापा भी मारा था, कई घंटे उनके घर पर रेड चली थी, इनकम टैक्स ने अपने साथ कई अहम दस्तावेज जब्त किये थे, अब ऐसा लग रहा है कि इस मामले में अशोक कुमार, महेश नागर के बाद रॉबर्ट वाड्रा पर जल्द कर्यवाही होगी.
शहजाद पूनावाला ने भी कहा कि अगर महेश नागर पर हाथ डाल दिया जाए तो वह सब कुछ उगल देंगे क्योंकि रॉबर्ट वाड्रा के हर कारोबार में महेश नागर ही भागीदार हैं. अगर शहजाद पूनावाला की बातों पर गौर करें तो तिगांव के कांग्रेसी विधायक ललित नागर के लिए भी मुसीबत आ सकती है.
Post A Comment:
0 comments: