Followers

ईमानदारी से ड्यूटी करने गए थे पुलिस अफसर तो MLA सीमा त्रिखा बोलीं, खुली डील में सस्पेंड है तू

bjp-mla-seema-trikha-threaten-police-officer-khuli-deal-me-suspend-hai-tu

फरीदाबाद: जब चोर चोरी करते हैं तो जनता कहती है पुलिस प्रशासन फेल हो रहा है, जब बेईमान लोग सरकारी जमीनों पर कब्ज़ा करते हैं तो जनता कहती है कि पुलिस और प्रशासन फेल हो रहा है, जब माफियावाद को बढ़ावा मिलता है तो जनता कहती है कि पुलिस प्रशासन फेल हो रहा है, जब हत्याएं होती हैं तो जनता कहती है कि पुलिस प्रशासन फेल हो रहा है, जनता हर आरोप पुलिस प्रशासन पर लगाती है लेकिन जनता यह नहीं समझती कि पुलिस प्रशासन तो अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करना चाहता है लेकिन जब वे ईमानदारी से काम करते हैं तो नेता लोग उनके साथ बहुत बुरा बर्ताव करते हैं, उनका अपमान करते हैं और उन्हें सस्पेंड कर देते हैं.

आज ऐसी ही घटना फरीदाबाद में देखने को मिली, हार्डवेयर चौक पर सरकारी जमीन पर दबंग लोगों ने कब्जा कर रखा है, जनता ने जब इन अवैध कब्जाखोरी के खिलाफ शिकायत की तो प्रशासन भी नींद से जागा और आज तोड़ फोड़ करने के लिए दल बल के साथ हार्डवेयर चौक पर पहुँच गए.

मौके पर बडखल के एसडीएम रीगन कुमार भी पहुंचे, उनके पास डीसी के आदेश की चिट्ठी भी थी, उनके साथ कई पुलिस अधिकारी भी थे, नगर निगम के भी कई अधिकारी थे, तोड़ फोड़ टीम को इस बात की जानकारी थी कि नेता लोग उनके काम में जरूर बाधा डालेंगे, उन्हें बार बार फोन करेंगे, बेईमानों को बचाने की पूरी कोशिश करेंगे इसीलिए सभी लोगों ने अपने फोन स्विच ऑफ कर रखे थे.

उनका अंदेशा सही निकला क्योंकि इलाके की बीजेपी विधायक सीमा त्रिखा ने उन्हें तोड़-फोड़ से रोकने के लिए फोन करना शुरू कर दिया लेकिन उन्होंने फोन बंद कर रखा था, इसके बाद सीमा त्रिखा ने डीसी पर दबाव बनाया, वहां से काम नहीं बना तो अपने साथियों के साथ हार्डवेयर चौक पर पहुंची और दादागिरी दिखानी शुरू कर दी, उन्होंने इमानदारी से काम कर रहे पुलिस अफसरों को कहा, सस्पेंड होने का शौक है ना तो खुली डील में सस्पेंड है तू.

सीमा त्रिखा ने ना सिर्फ एसडीएम रीगन कुमार पर दादागिरी दिखाई, वहां उपस्थिति हर अधिकारी को धमकी दे दी, उन्होंने कहा कि तुम लोग सस्पेंड होना चाहते हो, अधिकारियों की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह अवैध कब्जाखोरों से सरकारी जमीन खाली करने पहंचे थे, अवैध निर्माण को तोड़ने पहुंचे थे लेकिन विधायक सीमा त्रिखा ने उन्हें खाली हाथ लौटा दिया. सीमा त्रिखा ने तो इतना तक कह दिया कि अगर कोर्ट इन अवैध निर्माणों को तोड़ने का आदेश देगा तो भी वह तोड़-फोड़ नहीं करने देंगी. देखें पूरा वीडियो.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: