फरीदाबाद, 13 दिसम्बर: फरीदाबाद में एक महिला ने इंसानियत को शर्मशार कर दिया, महिला ने सिर्फ इसलिए अपने पति को मरवा दिया क्योंकि उसका कॉस्मेटिक की दुकान चलाने वाले से टांका भिड़ गया था, महिला ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति को जंगलों में ले जाकर उसका गला घोंट दिया.
पुलिस ने सुलझाई हत्या की वारदात
पुलिस आयुक्त डॉक्टर हनीफ कुरेशी के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुये निरीक्षक अशोक कुमार प्रभारी क्राईम ब्रांच डी.एल.एफ. की टीम ने करीब एक सप्ताह पहले मुजेसर एरिया में हुये खदेडू उर्फ राधेश्याम (निवासी डबुआ कालोनी फरीदाबाद) के मर्डर की गुत्थी को सुलझाकर निम्नलिखित आरोपीयों को गिरफ्तार कर बडी कामयाबी हासिल की।
पुलिस ने सुलझाई हत्या की वारदात
पुलिस आयुक्त डॉक्टर हनीफ कुरेशी के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुये निरीक्षक अशोक कुमार प्रभारी क्राईम ब्रांच डी.एल.एफ. की टीम ने करीब एक सप्ताह पहले मुजेसर एरिया में हुये खदेडू उर्फ राधेश्याम (निवासी डबुआ कालोनी फरीदाबाद) के मर्डर की गुत्थी को सुलझाकर निम्नलिखित आरोपीयों को गिरफ्तार कर बडी कामयाबी हासिल की।
पकड़े गए आरोपियों का विवरण
1. आशीष पुत्र सुभाष चन्द शर्मा (निवासी मकान न. डी.सी. 285 रतिराम मार्ग डबुआ कालोनी सारन)
फरीदाबाद।
2. प्रकाश पुत्र लालाराम (निवासी गाॅव खन्हेडा जिला अलीगढ़ यू.पी. हाल डबुआ कालोनी फरीदाबाद)
3. कर्मबीर उर्फ नरवेश (पुत्र विरेन्द्र निवासी गाॅव कोष्ठा जिला महाराजगंज यू0पी0)
4. पायल (पत्नी मृतक खदेडू उर्फ राधेश्याम निवासी गाॅव कोष्ठा जिला महाराजगंज यू0पी0)
वारदात का तरीका
आरोपियों ने सख्ती ये पूछने पर बताया कि कर्मबीर ने मृतक राधेश्याम की पत्नी पायल के कहने पर प्रकाश व आशीष के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से खदेडू उर्फ राधेश्याम की हत्या की। हत्या में मदद के लिए कर्मबीर ने प्रकाश व आशीष को डेढ लाख रुपये देने की डील की थी. इसी लालच में दिनांक 4.12.17 को प्रकाश व आशीष ने खदेडू को योजना के तहत बी.बी.एम. पब्लिक स्कूल गाजीपुर रोड पर बुलाया और अपनी मोटर साईकल पर बैठाकर गाॅव बाजडी के खेतों मे ले गये। जहाँ प्रकाश पहले से ही मौजूद था।
वहा से कुछ दूर चलने के बाद सुनसान खाली जगह पर पेशाब करने के बहाने प्रकाश व आशीष ने मोटरसाईकल रोक ली। प्रकाश व आशीष ने पहले से ही योजना के तहत अपने साथ लाई चुन्नी का फंदा डालकर खदेडू की दो बार गला घोंटकर हत्या कर दी।
पुछताछ पर मालुम हुआ कि आरोपी कर्मबीर उर्फ नरेवेश ने गाॅजीपुर रोड पर एक कॉस्मेटिक की दुकान किराये पर ली हुई थी। वहीं पर कर्मबीर का मृतक खदेडू की पत्नी पायल से सम्पर्क हुआ और दोनों का प्रेम प्रसंग चलने लगा इसी प्रेम प्रसंग के चलते आरोपी पायल ने अपने पति खदेडू को रास्ते से हटाने के लिए यह प्लान बनाया था जो उसके आशिक ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया.
भाखरी-गाजीपुर गाँव के जंगल में मिला यूपी के युवक का शव, पढ़ें युवक की पूरी पहचान
पुछताछ पर मालुम हुआ कि आरोपी कर्मबीर उर्फ नरेवेश ने गाॅजीपुर रोड पर एक कॉस्मेटिक की दुकान किराये पर ली हुई थी। वहीं पर कर्मबीर का मृतक खदेडू की पत्नी पायल से सम्पर्क हुआ और दोनों का प्रेम प्रसंग चलने लगा इसी प्रेम प्रसंग के चलते आरोपी पायल ने अपने पति खदेडू को रास्ते से हटाने के लिए यह प्लान बनाया था जो उसके आशिक ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया.
भाखरी-गाजीपुर गाँव के जंगल में मिला यूपी के युवक का शव, पढ़ें युवक की पूरी पहचान
Post A Comment:
0 comments: