फरीदाबाद: कहते हैं कि जिस राज्य का राजा ही चोर हो वहां पर प्रजा को भी चोरी करने से कोई नहीं रोक सकता. फरीदाबाद में पिछले चार पांच वर्षों से जमकर कब्जाखोरी और अवैध निर्माण हो रहा है, पिछले दो तीन महीनों से फरीदाबाद नगर निगम और प्रशासन हरकत में आ गया है और अवैध निर्माणों को ढहाया जा रहा है, लेकिन जब विधायक ही अवैध कब्जाखोर माफियाओं को बचा रहे हैं तो प्रशासन क्या कर सकता है.
पिछले दो तीन वर्षों से हार्डवेयर चौक के पास भी जमकर कब्जखोरी और अवैध निर्माण चल रहा है, आज प्रशासन के लोग पुलिस दल बल और बुलडोजर के साथ अवैध निर्माण को हटाने पहुंचे, इससे पहले कि प्रशासन अपना काम कर पाता, मौके पर बडखल की बीजेपी विधायक सीमा त्रिखा भी पहुँच गयीं, उनके साथ उनके कई समर्थक थे, उन्होंने वहां पर पहुँचते ही अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही को रुकवा दिया और बडखल के एसडीएम रीगन कुमार को जमकर फटकार लगा दी.
सीमा त्रिखा की दादागिरी के खिलाफ प्रशासन भी झुक गया और पुलिस को अपने दल बल के साथ वहां से खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. इस मौके पर नगर निगम के कई अधिकारी भी मौजूद थे लेकिन उन्हें भी मायूश होना पड़ा, वे आपस में बात कर रहे थे कि जब नेता लोग ही गलत लोगों को बचा रहे हैं तो हम क्या कर सकते हैं.
डीसी ने दिया था तोड़-फोड़ का आदेश
एसडीएम रीगन कुमार ने सीमा त्रिखा को बताया कि तोड़-फोड़ का आदेश मैं अपने आप से नहीं करवा रहा हूँ, मुझे ऐसा करने के लिए डीसी साहब के आदेश हैं, मैं आपको उनकी चिट्ठी भी दिखा सकता हूँ, उनके ये सब कहने के बावजूद भी सीमा त्रिखा ने अवैध निर्माण को ढहाने नहीं दिया, उन्होंने कहा कि तुम लगता है अपना ट्रान्सफर करवाना चाहते हो इसलिए मेरी बात मान नहीं रहे हो लेकिन मैं तुम्हारा ट्रान्सफर होने नहीं दूँगी, तुम्हे यहीं पर रहना पड़ेगा.
एसडीएम रीगन कुमार ने कहा कि मैं तोड़-फोड़ की कार्यवाही तब तक बंद नहीं करूँगा जब तक कि मुझे डीसी साहब से लिखित आदेश नहीं आ जाता. सीमा त्रिखा ने कहा कि मैं किसी भी कीमत पर यहाँ पर तोड़-फोड़ नहीं करने दूँगी, यहाँ पर लोग फांसी लगा लेंगे तो कौन जिम्मेदार होगा. अगर आपने पास कोर्ट का आदेश होगा तो भी हम आपको तोड़-फोड़ नहीं करने दूँगी.
सीमा त्रिखा ने वहां से तोड़-फोड़ दस्ते को भगाते हुए पुलिस वालों को भी जमकर फटकार लगाई, उन्होंने कहा कि सब वापिस हो जाओ, वर्दी और बिना वर्दी वालों सब वापस हो जाओ और आइन्दा इस चीज का ध्यान रखो, मोर भाई आप भी सुन लो, तुम्हें सस्पेंड होने का बहुत शौक है ना, आइन्दा हमारे इलाके में कोई कार्यवाही हुई तो इलाके के विधायक को साथ में रखो, आपस में शामिल करो, हमारी जानकारी नहीं होती और तुम लोग तोड़फोड़ पर निकल पड़ते हो, क्यों.
उन्होंने पुलिस अफसरों को हडकाते हुए कहा, होना है ना सस्पेंड, चाहते हो ना, खुली डील में सस्पेंड है तू.
पिछले दो तीन वर्षों से हार्डवेयर चौक के पास भी जमकर कब्जखोरी और अवैध निर्माण चल रहा है, आज प्रशासन के लोग पुलिस दल बल और बुलडोजर के साथ अवैध निर्माण को हटाने पहुंचे, इससे पहले कि प्रशासन अपना काम कर पाता, मौके पर बडखल की बीजेपी विधायक सीमा त्रिखा भी पहुँच गयीं, उनके साथ उनके कई समर्थक थे, उन्होंने वहां पर पहुँचते ही अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही को रुकवा दिया और बडखल के एसडीएम रीगन कुमार को जमकर फटकार लगा दी.
सीमा त्रिखा की दादागिरी के खिलाफ प्रशासन भी झुक गया और पुलिस को अपने दल बल के साथ वहां से खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. इस मौके पर नगर निगम के कई अधिकारी भी मौजूद थे लेकिन उन्हें भी मायूश होना पड़ा, वे आपस में बात कर रहे थे कि जब नेता लोग ही गलत लोगों को बचा रहे हैं तो हम क्या कर सकते हैं.
डीसी ने दिया था तोड़-फोड़ का आदेश
एसडीएम रीगन कुमार ने सीमा त्रिखा को बताया कि तोड़-फोड़ का आदेश मैं अपने आप से नहीं करवा रहा हूँ, मुझे ऐसा करने के लिए डीसी साहब के आदेश हैं, मैं आपको उनकी चिट्ठी भी दिखा सकता हूँ, उनके ये सब कहने के बावजूद भी सीमा त्रिखा ने अवैध निर्माण को ढहाने नहीं दिया, उन्होंने कहा कि तुम लगता है अपना ट्रान्सफर करवाना चाहते हो इसलिए मेरी बात मान नहीं रहे हो लेकिन मैं तुम्हारा ट्रान्सफर होने नहीं दूँगी, तुम्हे यहीं पर रहना पड़ेगा.
एसडीएम रीगन कुमार ने कहा कि मैं तोड़-फोड़ की कार्यवाही तब तक बंद नहीं करूँगा जब तक कि मुझे डीसी साहब से लिखित आदेश नहीं आ जाता. सीमा त्रिखा ने कहा कि मैं किसी भी कीमत पर यहाँ पर तोड़-फोड़ नहीं करने दूँगी, यहाँ पर लोग फांसी लगा लेंगे तो कौन जिम्मेदार होगा. अगर आपने पास कोर्ट का आदेश होगा तो भी हम आपको तोड़-फोड़ नहीं करने दूँगी.
सीमा त्रिखा ने वहां से तोड़-फोड़ दस्ते को भगाते हुए पुलिस वालों को भी जमकर फटकार लगाई, उन्होंने कहा कि सब वापिस हो जाओ, वर्दी और बिना वर्दी वालों सब वापस हो जाओ और आइन्दा इस चीज का ध्यान रखो, मोर भाई आप भी सुन लो, तुम्हें सस्पेंड होने का बहुत शौक है ना, आइन्दा हमारे इलाके में कोई कार्यवाही हुई तो इलाके के विधायक को साथ में रखो, आपस में शामिल करो, हमारी जानकारी नहीं होती और तुम लोग तोड़फोड़ पर निकल पड़ते हो, क्यों.
उन्होंने पुलिस अफसरों को हडकाते हुए कहा, होना है ना सस्पेंड, चाहते हो ना, खुली डील में सस्पेंड है तू.
Post A Comment:
0 comments: