बहीन पुलिस को गो तस्करों से कत्ल की नियत से ले जाए जा रहे दो दर्जन से अधिक गौवंश को बचाने में सफलता मिली है। गोवंशों को ट्रक में भरकर ले जाया जा रहा था। पुलिस की नाकाबंदी को देख कर गौ तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक सहित 27 गौवंश को कब्जे में लेकर चार नामजद सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गौवंश को बहीन स्थित गोशाला में भिजवा दिया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बहीन थाना प्रभारी सतबीर सिंह को सूचना मिली की होडल की तरफ से राजस्थान नंबर के एक ट्रक में गौतस्कर गौवंश को भर कर ला रहे हैं। ये लोग उटावड गांव की तरफ जाएंगे। पुलिस ने सूचना मिलने पर नाकाबंदी कर दी। थोड़ी देर बाद उक्त ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस ने ट्रक को रुकने का इशारा किया तो उसमें सवार सभी लोग पुलिस को देख भागने में सफल रहे।
पुलिस ने इस बारे में असलम, जैकम, इस्लाम व हाकिम निवासी उटावड व आधा दर्जन अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस बारे में थाना प्रभारी सतबीर सिंह का कहना था कि तस्करों को पकडने के लिए पुलिस की टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: