Followers

उद्योग मंत्री विपुल गोयल के इलाके में भी कूड़े-कचरे का ढेर, अजरौंदा गाँव के लोगों का बुरा हाल

ajronda-village-me-kude-kachre-ka-dher-mla-vipul-goel-faridabad

छोटे मोटे विधायकों के इलाके में अगर कूड़े-कचरे और गंदगी के ढेर लगे हों तो समझा जा सकता है लेकिन हरियाणा के सबसे ताकतवर उद्योग मंत्री जिनके कंधे पर हरियाणा के उद्योगों के विकास की जिम्मेदारी है, उनके इलाके में भी कूड़े-कचरे के ढेर लगे लगे हैं.

हम बात कर रहे हैं फरीदाबाद के विधायक और हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल की. उनके VIP इलाके सेक्टर 15A, अजरौंदा गाँव में भी साफ़-सफाई का बुरा हाल है.

अजरौंदा गाँव में जहाँ पर कम्युनिटी सेण्टर बन रह़ा है वहां पर कूड़े-कचरे का ढेर लगा हुआ है, वहां पर रहने वालों का गन्दगी और बदबू से बुरा हाल है. 

कुछ लोग तो वहां पर सुवर भी पाल रखे हैं, वे लोग दिन में सुवरों को छोड़ देते हैं और वे कूड़े को इधर से उधर फैलाने के साथ बदबू भी फैलाती रहती हैं.

कूड़ा-कचरा, गन्दगी और सुवरों ने मिलकर अजरौंदा गाँव के निवासियों का जीना मुश्किल कर दिया है, यह इलाका बहुत VIP माना जाता है लेकिन अब सच्चाई सामने आ रही है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Post A Comment:

0 comments: