फरीदाबाद: पृथला विधानसभा क्षेत्र बसपा विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने आज गांव सीकरी एवं गांव बहबलपुर में लाखों रुपए के विकास कार्याे की आधारशिला रखते हुए कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आर्शीवाद से पूरे क्षेत्र में विकास की लहर दौड़ रही है और जब-जब भी उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष विकास की मांगें रखी है, उन्होंने कभी निराश नहीं किया बल्कि दिल खोलकर क्षेत्र के लिए ग्रांटे मंजूर करके उनकी हौंसला अफजाई की है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता से चुनाव के दौरान उन्होंने विकास के जो वायदे किए थे, उन वायदों को वह धीरे-धीरे पूरा करते हुए जनआकांक्षाओं पर पूरी तरह से खरे उतरने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता से चुनाव के दौरान उन्होंने विकास के जो वायदे किए थे, उन वायदों को वह धीरे-धीरे पूरा करते हुए जनआकांक्षाओं पर पूरी तरह से खरे उतरने की कोशिश कर रहे हैं.
विधायक शर्मा ने आज गांव सीकरी में 25 लाख की व्यायामशाला, 23 लाख की 2 चौपालों, बस स्टेंड शैड व रास्तों तथा गांव बहबलपुर में 16.73 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक केंद्र की आधारशिला रखी। इस दौरान दोनों ही गांवों की मौजिज सरदारी द्वारा विधायक टेकचंद शर्मा का विकास कार्याे की आधारशिला रखने पर उनका फूल मालाओं से एवं गांव की सरदारी द्वारा पगड़ी बांधकर भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नारे ‘सबका साथ-सबका विकास’ के तहत वह बिना भेदभाव पूरे क्षेत्र में समान रुप से विकास करवा रहे है
उनका प्रयास है कि हर गांव के लोगों को हर वह बुनियादी सुविधाएं मिले, जो सरकार उन्हें मुहैया करवा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों व युवाओं के सकारात्मक सहयोग की आवश्यकता है इसलिए वह एकजुट होकर इस कार्य में अपनी भागेदारी निभाएं। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आने वाले महीनों में यहां 6 करोड़ की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला रखी जाएगी वहीं गांव दुधौला के सर्वांगीण विकास के लिए 1.5 करोड़ की राशि भेजी जा चुकी है और आगे भी विकास में कोई कोर कसर बाकि नहीं रहने दी जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: