फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी के दिशा-निर्देश पर प्रभारी क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव व उनकी टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए चोरी के 4 आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पकडे गए चार आरोपियों में 2 पलवल एवं 2 उत्तर प्रदेश के हैं। पकडे गए चोरो के पास से 5 बाइक, 2 स्कूटी और काफी संख्या में चोरी के मोबाइल बरामद किये गए हैं साथ ही चोरी की 7 वारदातों को भी सुलझाया है।
पकड़े गए चोरों का विवरण
सागर पुत्र मुकेश सिंह (निवासी गांव लिखी हसनपुर जिला पलवल)
पवन दीप पुत्र धर्मवीर (निवासी होरा जिला अलीगढ़ यूपी)
सुनील उर्फ भोला पुत्र राधेश्याम (निवासी लिखी हसनपुर जिला पलवल)
अमित उर्फ विष्णु पुत्र रणवीर सिंह (निवासी शिवपुरा थाना जंगरा आगरा यूपी हाल, निवासी बांग्ला एनक्लेव पार्ट 2 फरीदाबाद)
Post A Comment:
0 comments: