फरीदाबाद: प्रद्युमन हत्याकांड मामले में गिरफ्तार किए गए 11वीं कक्षा के छात्र को सीबीआई की टीम ने जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (जेजेबी) के सामने पेश किया, जहां से उसे कल शाम बाल सुधार गृह फरीदाबाद लाया गया। फरीदाबाद के एनआईटी 5 स्थित ऑब्जर्वेशन होम में कई दिन पहले से सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं थीं।
सीबीआई अधिकारियों और पुलिस के सुरक्षा इंतजाम के बीच छात्र को आब्जर्वेशन होम प्रबंधन के सुपुर्द किया गया। छात्र 21 नवम्बर को होने वाली अदालती सुनवाई तक यहीं रहेगा। इस मामले में सीबीआई की टीम ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल, भौंडसी के टीचर्स से भी पूछताछ की। स्कूल में कई घंटे जांच पड़ताल और पूछताछ के क्रम में सीबीआई ने कई अहम सुराग जुटाए हैं।
करीब दो घंटे स्कूल में रही सीबीआई की टीम ने इस बीच स्कूल का निरीक्षण भी किया व उस स्थान को फिर से खंगाला जहां बच्चे की हत्या की गई थी। सूत्र बताते हैं कि मामले में अभी और भी गिरफ्तारी हो सकती हैं। सीबीआई की टीम ने फिर से हत्याकांड की घटना का सीन रि-क्रिएट करवाया। यह कार्य इससे पहले भी करवाया जा चुका है। सूत्रों की मानें तो एक चंद सेकेंड की सीसीटीवी फुटेज ने सीबीआई की आरोपी छात्र तक पहुंचने में सहायता की है। इस फुटेज में आरोपी व मृतक छात्र एक साथ दिख रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: