Followers

बिना लाइसेंस के चला रहा था मेडिकल स्टोर, बेच रहा था नकली दवाएं, विशेष टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

illegal-medical-store-ceased-in-bhiduki-village-palwal-district

पलवल जिले में कई अनाधिकृत मेडिकल स्टोर चल रहे हैं, आज ऐसे ही एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर नकली दवाइयाँ जब्त कर ली गयीं साथ ही कई तरह की Expired दवाइयाँ भी मिलीं. मेडिकल स्टोर संचालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

आपको बता दें कि एक महिला अपने पीहर भिडूकी आई थी, महिला एक दिन रामकरण पुत्र तोताराम के मेडिकल स्टोर में फोड़े फुंसी की दवा लेने गई लेकिन उस दवा ने रिएक्शन करना शुरू कर दिया. महिला जब इसकी शिकायत लेकर मेडिकल स्टोर पर गयी तो रामकरण ने उसके साथ गाली गैलोच की और मेडिकल स्टोर से जबरदस्ती धक्का देकर बाहर फेंक दिया.

बेटी के साथ गलत व्यवहार होते देखकर अचानक उसके पिता आ गए और अपनी बेटी को बचाया, उसके बाद महिला अपने बेटे को दवा दिलाने के लिए होडल लेकर चली गयी. उसके बाद महिला ने मेडिकल स्टोर मालिक के खिलाफ हसनपुर थाने में शिकायत दर्ज की. महिला ने CM विंडों पर भी शिकायत की.

इसी सन्दर्भ में कार्यवाही करते हुये (SDM होडल) कुमारी प्रीती के आदेशानुसार नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल (नायब तहसीदार हसनपुर) के संरक्षण में एक मेडिकल टीम गठित की गई.

इस टीम में DCO पलवल कृष्ण कुमार, CHC होडल से डा० चरणगोपाल, अलावलपुर MO डा० सुदीप सैनी, CHC हसनपुर से डा० मनोज कुमार, SHO थाना कृष्णकान्त और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ उक्त अनाधिकृत मेडीकल स्टोर पर छापा मारा गया.

छापे के दौरान पाया गया कि रामकरण बिना किसी लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चला रहा था,  जिसमें कई नकली दवाएँ, मियाद समाप्ति दवाएं और अन्य संदिग्ध दवायें बेचते पाया गया. स्टोर के संचालक रामकरण पुत्र तोताराम निवासी गाँव भिडूकी तह० होडल जिला पलवल को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया और विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Palwal

Post A Comment:

0 comments: