Followers

पुलिस ने प्रेम नगर में सरकारी जमीन पर बनी झुगियाँ ढहाई, नहीं मानी कांग्रेसी नेता की बात

police-demolish-jhuggis-on-sarkari-jameen-in-prem-nagar-faridabad

फरीदाबाद, 21 नवम्बर: फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनन्द कौशिक के अनुज एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व गुडगांव कांग्रेस प्रभारी बलजीत कौशिक ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को बसाने का नही बल्कि उन्हे उजाडने का काम कर रही हैं। 

बलजीत कौशिक ने कहा कि भाजपा सरकार नही चाहती है कि गरीबों को छत मिले ताकि वे भी अपना जीवन यापन एक इंसान के रूप मे कर सके। बलजीत कौशिक ने आज सैक्टर-8 स्थित प्रेमनगर कालोनी की झुग्गियों को तोडफोड से बचाने की कोशिश की, उन्होंने लिए मौके पर पंहुचकर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की। इस अवसर पर बलजीत कौशिक की प्रशासन व पुलिस के वरिष्ट अधिकारियों से तीखी नोक-झोंक हुई लेकिन प्रशासन झुग्गी तोडने पर अड़ा रहा. प्रशासन के लोगों के कहना था कि झुग्गी तोड़ने के लिए हाईकमान का आदेश हैं इसलिए अपनी नौकरी बचाने के लिए इन्हे तोडना बहुत ही जरूरी हैं। 

कौशिक ने कहा कि प्रशासन ने इन झुग्गियों को तोडने से पहले कोई नोटिस या मुनादी नही करवाई, गरीब मजदूर जब काम पर गये हुए थे तो प्रशासन ने पीछे से आकर उनकी झुग्गियो को तोड दिया और बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गाे को सर्दी समय में बाहर निकालकर खडा कर दिया।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: