पलवल जिले के गाँव हसनपुर बाज़ार में अतिक्रमण की वजह से रोजाना इतना जाम लग जाता है कि वहां पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. मेन बाज़ार में पैदल चलने में भी काफी समय लग जाता हैं, चार पांच जगह पर खासतौर से जाम से रूबरू होना पड़ता है 1. तालाब चौक, 2. हॉस्पिटल चौराहा, 3. सब्जीमंडी 4. महावर धर्मशाला चौक.
ख़ास तौर से जिस वक्त स्कूलों की छुट्टी होती है उस समय तो कई बार घंटो तक जाम से जूझना पड़ता है. जाम लगने में काफी हद तक दुकानदार भी जिम्मेदार हैं क्योंकि सभी दुकानदार दुकान के 10 फीट बाहर तक अपने सामान फैला लेते हैं.
इसके अलावा सड़क पर ही फल, मूंगफली आदि की रेहड़ी लगाकर लोग रोजाना सड़क को संकरा कर देते हैं जिसकी वजह से गाड़ियों को गुजरने में दिक्कत होती है. कई बार ट्रैफिक की वजह से यहाँ पर लड़ाई-झगडा भी हो जाता है.
आस पास के नेताओं को भी इस जाम से दिक्कत होती है लेकिन वोट की राजनीति के मद्देनजर कोई भी इस जाम को ख़त्म करने के लिए गंभीर नहीं है क्योंकि यह समस्या ख़त्म करने के लिए अतिक्रमण हटाना पड़ेगा और दुकानदार नाराज हो जाएंगें.
सबसे ज्यादा बदतर हालत तालाब चौक का है वहा दिन में काफ़ी भारी वाहन भी आते हैं, महावर धर्मशाला और बीच बाज़ार जहा सब्ज़ी वालों की दुकाने लगती हैं, वहां भी काफी जाम लगता है, गाँव वालों की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है, प्रशासन से हमारी उम्मीद है अतिक्रमण हटाकर यहाँ के लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा जरूर दिलाएँगें.
Post A Comment:
0 comments: