फरीदाबाद: फरीदाबाद के एनआईटी 86 के विधायक नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि आज सुबह माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी द्वारा दिए फ़ंड से केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गूजर्र जी के सहयोग 60 फ़ीट रोड का चोड़ीकरण कार्य आज से स्टार्ट हो गया।
इस कार्य को चार चरण मे किया जायेगा। विधायक भड़ाना ने कहा कि आज प्रथम चरण में बिजली के खम्बों को शिफ़्ट करने व बिजली के खम्बों को ट्रान्सफ़ॉर्मर को ऊँचा उठा कर सुरक्षित स्थिति में लाने के काम का शुभारम्भ वहाँ पर मौजूद वरिष्ठ नागरिकों द्वारा कराया गया।
उन्होंने कहा कि दुसरे चरण में सड़क को दोनो तरफ़ से 12 -12 फ़ीट RMC से चौड़ा किया जाएगा इसके उपरांत सड़क के बीच डिवाइडर लगा कर डबल सड़क में परिवर्तित कर दिया जाएगा। जबकि तीसरे चरण में डिवाइडर पर बिजली के पोल व उन पर LED लाइट लगाई जाएगी।
भड़ाना ने कहा कि चौथे चरण में बृजवासी चौक को पूरी तरह से ख़ाली कर एक वयवस्थित चौक में तब्दील किया जाएगा इस तरह से वर्षों से जाम से जूझ रहे यहाँ के नागरिकों को राहत मिलेगी ओर एक वयवस्थित सड़क मिलेगी। इस मौक़े पर वार्ड पाँच के पार्षद सुरेंद्र अग्रवाल, वार्ड सात के पार्षद बीर सिंह, वार्ड दस के पार्षद मनवीर भड़ाना व काफ़ी संख्या में समाज सेवी ओर वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: