Followers

मथुरा रोड पर सड़क दुर्घटना में ऑटो चकनाचूर, 2 की दुखद मौत

accident-between-auto-and-swift-on-mathura-road-2-people-dead

फरीदाबाद: फरीदाबाद में अधिकतक सड़क दुर्घटनाएं ऑटो वालों की वजह से होती हैं क्योंकि ऑटो ड्राईवर सवारियों को देखते ही कहीं भी ऑटो रोक देते हैं, कभी कभी पीछे से आने वाले लोग अचानक ऑटो रुकने से इमरजेंसी ब्रेक लगाते हैं और दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं, गलत ऑटो चालक भी कभी कभी दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं और आज ऐसी ही एक खबर आयी है.

खबर के मुताबिक़ ओल्ड मेट्रो स्टेशन के पास एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है जिसमे ऑटो में सवार दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक महिला और एक पुरुष बताये जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि एक ब्रेजा चार और ऑटो की टक्कर के कारण ये दर्दनाक हादसा हुआ है। गलती किसकी थी इसका पता नहीं चल सका है लेकिन ऑटो की हालत देखने पर पता चलता है कि उसे पीछे से टक्कर मारी गयी है, यह भी हो सकता है कि ऑटो वाले ने सवारियों को देखते ही अचानक ऑटो रोक दिया हो और ब्रेजा कार ने उसे पीछे से टक्कर मार दी हो.

फिलहाल एक्सीडेंट कैसे भी हुआ हो लेकिन दो यात्रियों की दर्दनाक मौत हो चुकी है. ड्राईवर भी एक्सीडेंट में घायल हुआ है लेकिन उसके बारे में कोई खबर नहीं है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: