फरीदाबाद: एक बार फिर हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, फरीदाबाद में नेशनल हाईवे नम्बर 2 पर ओल्ड फरीदाबाद मैट्रो स्टेशन के सामने तेज रफ्तार में दिल्ली की ओर से आ रही एक कार ने ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो में बैठी ड्राईवर सहित पांच सावारियों गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें आनन फानन में उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया गया जहां एक गर्भवती महिला की मौत हो गई, एक और सवारी की मौत की खबर है, तीन बार ऑटो और कार के हाईवे पर पलटने के बाद भी कार चालक की जान बच गयी और वह मौके से फरार हो गया ।
तस्वीर में में दिखाई दे रही ये bitara Brezza कार की हालत बयां कर रही है कि कार की रफ्तार क्या होगी। चश्मदीद की माने तो वो मैट्रो स्टेशन के पास ही खडे थे कि अचानक सडक हादसे की जोरदार आवाज सुनाई दी, हाईवे पर जाकर देखा तो पता लगा कि एक ब्रेजा कार ने पीछे से ऑटो में टक्कर मार दी, जिसमें ड्राईवर सहित पांच सवारी बैठी हुई थी, आनन फानन में सभी राहगीरों ने मिलकर ऑटो की सवारियों को बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिये अस्पताल भिजवाया, इतना ही नहीं इस बीच उन्होंने ब्रेजा कार के चालक को भी शीशा तोडकर गाडी से बाहर निकाला, लेकिन वह मौका पाकर भाग निकला।
चश्मदीद ने बताया कि ऑटो और ब्रेजा कार दोनों ही दिल्ली की ओर आ रहे थे ऑटो आगे थे और ब्रेजा कार पीछे थी, करीब 100 की स्पीड से भी ज्यादा गति से ब्रेजा गाडी के ड्राईवर ने लापरवाही के चलते ऑटो में टक्कर मारी जिससे ऑटो और गाडी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चश्मदीदों के मुताबिक उन्होंने अपनी आँखों से आफत आते हुए देखा है. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है जबकि तीन घायल हैं.
Post A Comment:
0 comments: