फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए एक्शन लेना शुरू कर दिया है, सबसे अधिक समस्या ओवरलोडिंग की है, अधिकतर स्कूल वैन और ऑटो ओवरलोड होकर चलते हैं, हजारों ऑटो और स्कूल वैन छात्र-छात्राओं को भूसे की तरह भर लेते हैं लेकिन आज ऐसे लोग पुलिस के शिकंजे में फंस ही गए.
आपको बता दें कि पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस व थाना पुलिस ने मिलकर सड़क पर चल रहे ओवर लोड स्कूल बस, र्थी-व्हीलर, वैन इत्यादि के विशेष अभियान के तहत चालान किए है। आज दिनांक 23.11.17 को पुलिस आयुक्त ने संज्ञान लेते हुए दोपहर 12ः30 से 3 बजे तक ओवर लोड स्कूल व्हीकल के खिलाफ यह अभियान चलाया था जिसके तहत ट्रैफिक व थाना पुलिस ने टोटल 962 चालान किए है जिसमें 316 स्कूल बस, 309 स्कूल वैन, 265 स्कूल आॅटो है।
आपको बता दें कि पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस व थाना पुलिस ने मिलकर सड़क पर चल रहे ओवर लोड स्कूल बस, र्थी-व्हीलर, वैन इत्यादि के विशेष अभियान के तहत चालान किए है। आज दिनांक 23.11.17 को पुलिस आयुक्त ने संज्ञान लेते हुए दोपहर 12ः30 से 3 बजे तक ओवर लोड स्कूल व्हीकल के खिलाफ यह अभियान चलाया था जिसके तहत ट्रैफिक व थाना पुलिस ने टोटल 962 चालान किए है जिसमें 316 स्कूल बस, 309 स्कूल वैन, 265 स्कूल आॅटो है।
अभियान के तहत 72 स्कूल व्हीकल इंपाउंड किये गए जिसमें 64 स्कूल आॅटो, 2 स्कूल वैन व 6 स्कूल बस है। उन्होने बताया कि यह अभियान बच्चों की सुरक्षा के लिए चलाया गया था। देखने में आया था कि कुछ स्कूल व्हीकल सडको पर मनमानी कर रहे थे। बच्चो की सुरक्षा को नजर अंदाज कर बेतरतीब तरीके से बच्चो को व्हीकल में बैठाते थे व सीट से अधिक बैठाते थे।
CP कुरैशी ने बताया कि अभियान के दौरान ओवर लोड स्कूल व्हीकल के चालान किए व समझाया गया और बच्चो की सुरक्षा बारे उनको दिशा निर्देश दिए गए है।उन्होने सभी ओवर लोड चलने वाले स्कूल व्हीकलो को चेतावनी दी है कि बच्चो की जिंदग्गी को खतरे में ना डाले सडक सुरक्षा के नियमों का पालन करें अगर कोई नियम तोडता पाया गया तो उसके खिलाफ मोटर अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होने बताया कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
Post A Comment:
0 comments: