Followers

पृथला के विकास के लिए CM खट्टर से 10 करोड़ पाकर खुश हैं टेकचंद शर्मा, बोले, अब तेज करूँगा विकास

mla-tekchand-sharma-get-rs-10-crore-from-cm-fund-for-prithla-news

फरीदाबाद: पृथला क्षेत्र के विकास के लिए आदरणीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने 10 करोड की राशी देने का आश्वासन दिया है जिससे साबित होता है कि मुख्यमंत्री जी व भाजपा की सरकार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के प्रति वचनबद्ध है। ये बातें पृथला के विधायक पं. टेकचन्द शर्मा ने अपने कार्यालय पर क्षेत्र के वरिष्ठ साथियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक में कही। 

विधायक पृथला ने मुख्यमंत्री खट्टर का धन्यवाद करते हुए लोगो को आश्वासन दिया कि क्षेत्र का बिना किसी भेदभाव के चहूमुखी विकास किया जाएगा। साथ ही साथ लोगो को सम्बोधित करते हुए विधायक ने लोगों से कहा कि क्षेत्र मे हो रहे विकास को देखकर विरोधियों के चेहरे लटके हुए है व तरह तरह के भ्रामक प्रचार कर बदनाम करने का प्रयास कर रहे है लेकिन आप लोगों का जिस तरह से मुझपर विश्वास कायम है इससे उनकी कोशिश बेकार जा रही है।

विधायक पृथला ने मुख्यमंत्री खट्टर के साथ साथ केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर जी के सहयोग व मुख्यमत्री जी के सम्मुख क्षेत्र की वकालत पर धन्यवाद करते हुए विश्वास दिलाया है कि क्षेत्र मे चारों ओर मुख्यमंत्री व सरकार की वाह वाह चल रही है। उपस्थित लोगो ने विधायक की क्षेत्र के विकास हेतू सम्र्पण को देखते हुए विधायक को विश्वास दिलाया कि आप विकास करों लोग आपको सर आंखों पर बिठा कर रखेगे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Prithla News

Post A Comment:

0 comments: