फरीदाबाद: 23 नवंबर, 2017: फरीदाबाद रेलवे पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है, एक दिव्यांग महिला को गांजे की तस्करी करते हुए पकड़ा गया है, महिला के पास से एक बोरी में 15 किलो गांजा बरामद किया गया है, आरोपी महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिला बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक कट्टे में गांजा भरकर ला रही थी, वह इस गांजे को विशाखापट्टनम से लेकर चली थी और फरीदाबाद में इसे किसी को देने वाली थी.
मीडिया से बातचीत में महिला ने बताया कि मैं पिछले आठ साल में यह काम कर रही हूँ, मुझे यह काम करने के लिए हर महीनें 12 हजार रुपये मिलते हैं, लेकिन मुझे यह नहीं बताया जाता कि बोरी में गांजा है, मुझे तो काजू बताया जाता है, मुझे बोरी से काजू का पैकेट निकालकर दिखाया भी गया है, यहाँ पर मुझे पता चला कि बोरी में गांजा है.
जीआरपी बल्लबगढ़ इंचार्ज सीरतपाल ने बताया कि आरोपी महिला बल्लभगढ़ की रहने वाली है जिसे गांजा तस्कर के आरोप में 15 किलो गांजे के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राजकीय रेलवे पुलिस बल्लभगढ़ द्वारा इसे 15 किलो गांजे के साथ पकड़ा है। शारीरिक रूप से विकलांग है महिला उत्तर प्रदेश की रहने वाली है तथा पिछले 8 साल से यह ट्रेन में गांजा ले जाने का काम करती है। दिल्ली से गांजा ले जा कर यह महिला उसकी सप्लाई उत्तर प्रदेश में करती थी। जीआरपी की मानें तो पुलिस को सूचना मिली थी कि मथुरा की तरफ से आई जनता एक्सप्रेस गाड़ी से यह महिला उतरी है तथा इसके पास भारी मात्रा में गांजा है। पुलिस ने बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर चेकिंग की तो यह महिला सर पर एक कट्टा रखकर चल रही थी पुलिस ने जब शक के आधार पर पूछताछ की तो कट्टे के अंदर से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। पुलिस की माने तो पिछले 8 साल से यह महिला उत्तरप्रदेश से गांजा लाकर फरीदाबाद में इसकी तस्करी करने का काम कर रही थी।
आरोपी महिला ने मीडिया को बताया कि उसके सिर पर रखे कट्टे से गांजा जरूर बरामद हुआ है। लेकिन उसे नहीं मालूम था कि उसमें गांजा रखा हुआ है। वह तो इस कट्टे में काजू समझ रही थी।
Post A Comment:
0 comments: