फरीदाबाद पुलिस अभी तक चोरी के मामलों को निपटाने में बहुत स्लो है, हाल ही में फरीदाबाद 1 नंबर मार्किट में कपिल गर्ग के ऑफिस (1C/56) में रात में घुसकर चोरों ने लैपटॉप, LED और 8000 रुपये उड़ा लिए थे, कपिल गर्ग ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की.
कपिल गर्ग की शिकायत के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR (604) दर्ज कर ली गयी, उनकी दुकान में 6 नवम्बर 2017 को चोरी हुई थी, उनके लैपटॉप में सभी जरूरी सॉफ्टवेर, प्रिंटिंग के फोर्मेट, डिजाईन आदि चीजें हैं जिसके बिना उनका काम बंद पड़ा है.
कपिल गर्ग ने बताया कि वह जब कोतवाली पुलिस के पास अपने केस की स्टेटस जानने के लिए पहुँचते हैं तो पुलिस वाले उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर नहीं देते, बस इतना करते हैं कि हम जांच कर रहे हैं, आपको बता देंगे.
कपिल गर्ग ने बताया कि पास में ही एक जूस की दुकान है और वहां पर रहने वाले लोगों ने रात में चोरी होते हुए देखा था लेकिन डर की वजह से रोकने की कोशिश नहीं की, उन्होंने कुछ अन्य लोगों पर भी शक किया है लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ का प्रयास नहीं किया है.
कपिल गर्ग का कहना है कि लैपटॉप में ही मेरी सभी जरूरी चीजें हैं, मेरी घर की हालत ऐसी नहीं है कि मैं दोबारा लैपटॉप खरीद सकूं, अगर लैपटॉप नहीं मिला तो मेरा सारा काम रुक जाएगा और भूखों मरने की नौबत आ जाएगी लेकिन पुलिस वाले मेरे केस को लेकर गंभीर नहीं दिखते, रोजाना गोल मोल जवाब देकर मुझे भगा देते हैं.
Post A Comment:
0 comments: