फरीदाबाद: फरीदाबाद के बिल्डरों की लूट खसोट जारी है। कल अनिल जिंदल गैंग की ठगी सामने आने के बाद उनकी ठगी की और पोल खुल रही है। सोशल मीडिया पर एक युवक ने लिखा है कि इसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, इसने एक लाख 30 हजार के बदले एक नोज पिन दो ईयर रिंग एक डायमंड रिंग दी जिसकी बाजार में कीमत सिर्फ 32 हजार है, ये चोर है और हरियाणा में चोरों का हमेशा राज रहा है।
युवक का ट्वीट नीचे देखें लेकिन इसी बीच लाला गैंग के एक और लाला की ठगी का शिकार एक व्यक्ति हुआ है। इस बार पियूष ग्रुप के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के मुताबिक़ दिनांक 22 नवंबर 2017 को विषाल मेहरा पुत्र राजेन्द्र कुमार मेहरा निवासी मकान नं0 217 सुर्य नगर हाउस नं0 217 सुर्य नगर फेस नं0 1 सै0 91 फरीदाबाद की शिकायत पर थाना सै0 07 फरीदाबाद में अभियोग न0 1032/17 धारा 420,406,506,120बी आई.पी.सी के अधीन अंकित हुआ जिसमे मेहरा ने बतलाया कि Piyush Colonizers LTD. Piyush Group द्वारा उनके साथ धोखाधडी की गई है । मेहरा ने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये। जिस पर पुलिस ने अभियोंग अंकित कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
मालुम हो कि फरीदाबाद में अमित मित्तल, अनिल जिंदल, अनिल गोयल के खिलाफ सैकड़ों ठगी के मामले दर्ज हैं। इन लोगों पर हजारों करोड़ की ठगी के आरोप हैं। इन लोगों ने अधिकतर फरीदाबाद के लालाओं को लूटा है। मोटा ब्याज देने की लालच देकर ये लोग धन्ना सेठों को ठगने का काम करते थे लेकिन उन पैसों से अपना साम्राज्य खड़ा करते है, बाद में पैसा जमा करने वालों को ठेंगा दिखाकर गायब हो जाते थे.
सूत्रों की मानें तो कुछ बिचौलिए कमीशन लेकर मामले को निपटवा रहे हैं और जो ज्यादा हाँथ पांव मारता है उसे पैसे दिलवा देते हैं लेकिन पूरे नहीं बहुत कम और कुछ बिचौलिए खा जाते है। जो देनदार कमजोर हैं उन्हें ये बिल्डर कुछ नहीं देते हैं हाँथ पांव तोड़ने की धमकी देते हैं। इस गैंग के लोग बड़े आदमी हैं और बड़े बड़े नेताओं से जान पहचान है इसलिए इनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पा रहा है। देनदार खून के आंसू रो रहे हैं। एक दो का तो चिल्लाते चिल्लाते दिल का दौरा भी पड़ चुका है और जान जा चुकी है।
Post A Comment:
0 comments: