Followers

नगर निगम से हरी झंडी दिखाकर रवाना की गयीं इको-ग्रीन कंपनी की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियाँ

eco-green-company-van-hari-jhandi-from-faridabad-nagr-nigam-exposed

फरीदाबाद, 23 नवंबर: फरीदाबाद की जनता के अच्छे दिन आने वाले हैं क्योंकि अब इको-ग्रीन कंपनी की गाड़ियाँ आकर घर घर से कूड़ा उठाएंगी और इस काम के पैसे भी नहीं लेंगी, अब तक लोग कूड़ा उठाने तो आते हैं लेकिन हर महीनें रूपया ले जाते हैं लेकिन ये लोग कूड़ा ले जाकर सड़क किनारे फेंक देते हैं और कूड़े का ढेर लगा देते हैं लेकिन अब फरीदाबाद नगर निगम ने इस समस्या का स्थायी समाधान ढूंढ निकाला है, इको-ग्रीन कंपनी की गाड़ियाँ सीधे घर से कूड़ा उठाएंगी और अपनी कंपनी में ले जाकर पटक देंगी, वहां पर इसी से खाद बनाया जाएगा, अब सड़क किनारे कूड़ा फेंका ही नहीं जाएगा.

आज इको-ग्रीन कंपनी की 5 गाड़ियों को नगर निगम कार्यालय ने मेयर सुमन बाला, सीनियर डिप्टी मेयर देवेन्द्र सिंह, डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग और निगम के अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, अभी तो सिर्फ 5 गाड़ियाँ इस काम में लगी हैं लेकिन जल्द ही इनकी संख्या बढती जाएगी और घर घर पहुंचना शुरू कर देंगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इको ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को घर-घर से गीला व सूखा कूड़ा उठाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। इस कंपनी की गाडियां नगर निगम के सभी वार्डों में जाकर लोगों को अपना गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग रख कर इको ग्रीन एनर्जी वेस्ट की गाड़ियों में डालने के बारे में लोगों को जागरूक करेगी और आने वाले समय में यह कार्य सभी वार्डों में उपरोक्त कंपनी द्वारा किया जाएगा। प्रारंभ में उपरोक्त कंपनी दिसम्बर माह से नगर निगम के वार्ड नंबर - 8, 20, 22, 31 व 35 में कचरा उठाने का कार्य करेंगी और शेष बचे सभी वार्डों में भी यह कार्य आने वाले समय में जल्द शुरू कर दिया जाएगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: