Followers

पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी की अपील, दिवाली पर बाजार में ना ले जाएं कार, जाम में फंस जाएंगे

police-commissioner-hanif-qureshi-appeal-people-not-use-car-diwali

दिवाली के त्योहार पर फरीदाबाद के ट्रैफिक का बुरा हाल है, हर जगह जाम है, आज धनतेरस की वजह से सभी बाजार खचाखच भरे हैं, ऐसे में कारों की वजह से जगह जगह जाम लगा हुआ है, जाम को हटाने के लिए फरीदाबाद पुलिस के पसीनें छूट रहे हैं.

जाम की वजह से पुलिस ही नहीं खुद कार चालकों और आम लोगों को भी समस्या हो रही है, कई जगह तो निकलने की जगह ही नहीं है ऐसे में कार चालकों को एक ही जगह घंटों खड़े रहना पड़ता है.

लोगों की सुविधा और जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर डॉ हनीफ कुरैशी ने शहरवासियों के अपील की है कि बाजार जाएं तो कार लेकर ना जाएं, हलके वहां का उपयोग करें या अन्य साधनों का इस्तेमाल करें.

ऐसा करके कार वालों को भी जाम से छुटकारा मिलेगा और आम लोगों का भी आवागमन सुलभ रहेगा. डॉ हनीफ कुरैशी नहीं चाहते कि आम लोगों को ट्रैफिक जाम में फंसना पड़े इसलिए उन्होंने सलाह दी है कि दिवाली के दौरान कारों का उपयोग ही ना करें.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: