Followers

गौरक्षकों द्वारा कानून हाथ में लेने से गौरक्षक दल भी परेशान, बुलाई सर्वदलीय बैठक

gaurakshakon-ke-aatank-se-gaurakshak-dal-pareshan-kha-apne-hathon-na-le-kanoon-17-10-2017

फरीदाबाद 17 अक्टूबर,2017: सुर्खिया बने हुए कथित गौरक्षकों के आंतक को देखते हुए सर्वदलीय  गौरक्षक दल के अध्यक्ष विजय सैनी ने बल्लभगढ में एक बैठक आयोजित की जिसमें शहर के दर्जनों गौरक्षक संस्थाओं से जुडे हुए लोगो को बुलाया और गौरक्षा की आड में गुंडागर्दी करने वाले लोगों को हिदायत दी कि कहीं मांस पकडने का मामला आता है तो पहले पुलिस को सूचना दें कानून को अपने हाथों में न लें, इस बैठक में गौरक्षकों को निर्देश दिये गये कि सडकों में आवारा घूमने वाली गायों को गौशालाओं तक पहुंचाया जाये।

gaurakshak-dal-meeting-image

एनआईटी विधानसभा क्षेत्र  के गांव बाजडी में सामने आई कथित गौरक्षकों की गुंडागर्दी की लाईव तस्वीरों को देखने के बाद सर्वदलीय गौरक्षक दल के अध्यक्ष विजय सैनी ने बल्लभगढ में एक बैैठक आयोजित की जिसमें शहर की तमाम गौरक्षक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया और उन्हें सख्त निर्देश दिये गये कि आगे से कभी भी गाय या मांस से संबंधित कोई मामला पाया जाता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें कानून को अपने हाथों में न लें,, साथ ही उन्होंने गौरक्षा करने वाले लोगो को कहा कि शहर में आवारा घूमने वाली गायों को कूडा खाने से बचाया जाये और उन्हें गौशाला तक पहुंचाया जाये।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: