Followers

रोज पत्नी को छेड़ता है, गालियाँ देता है बदमाश, पुलिस में शिकायत की तो पति को मार दिया चाकू

janta-colony-rajesh-kashyap-molest-women-attack-husband-police-no-action

फरीदाबाद अपराध नगरी बनती जा रही है, बदमाश किसी को भी पीटकर स्थानीय नेताओं और पुलिस के साथ मिलकर मामले को रफा-दफा कर देते हैं, पुलिस गरीबों की शिकायत नहीं सुनती और मामले को दर्ज करने में आनाकानी करती है, ऐसा ही एक मामला जनता कॉलोनी में सामने आया है, जनता कॉलोनी का नामी बदमाश राजेश कश्यप अपने पड़ोस की एक महिला नीतू ठाकुर को छेड़ता है, गन्दी गन्दी गालियाँ देता है, जब उसनें पुलिस में शिकायत की तो राजेश कश्यप ने उसके पति सोनू ठाकुर को चाकू मारकर घायल कर दिया.

15 तारीख को बदमाश राजेश कश्यप अपने साथियों के साथ आया और महिला के साथ छेड़खानी करने लगा, जब महिला के पति ने विरोध किया तो उसे लाठियों डंडों से पीटा जाने लगा, उसके बाद बदमाशों ने उसके सर में चाकू मार दिया, उसे तुरंत ही बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन दिल्ली सफदरजंग के लिए रिफर कर दिया गया, हालाँकि महिला ने फरीदाबाद में ही उसका इलाज करवाया.

महिला ने इस घटना की शिकायत सारन पुलिस चौकी में की लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की, महिला ने बताया कि बदमाश राजेश कश्यप और उसके पांच साथी अभी भी गली में घूम रहे हैं और उन्हें धमकी दे रहे हैं, वे बहुत खतरनाक बदमाश हैं और दारू पीकर पूरी गली वालों को गन्दी गन्दी गालियाँ देते रहते हैं. जब महिला सारन थाने जाती है तो पुलिस वाले कहते हैं कि अपने घर जाओ. महिला ने बताया कि बदमाशों ने उसे भी बाल पकड़ पकड़ कर मारा था, उस दिन कई लोग लाठी डंडों और चाकू लेकर उसके घर में घुस गए तो दोनों को बहुत मारा. महिला ने बताया कि मुझे घर से निकालकर लाये और रोड पर मारा, घटना की वीडियो भी महिला के पास मौजूद है.

महिला ने बताया कि राजेश कश्यप और उसके साथी गंदे लोग हैं, वे गली में किसी के भी घर में घुस जाते हैं, किसी की भी बहन बेटियों को छेड़ देते हैं, किसी को भी बदनाम करते हैं, दारू पीकर पूरी जनता कॉलोनी में आतंक फैला रखा है. गली के सभी लोग उनसे डरते हैं. वे लोग अपने मुंह से इतनी गन्दी गन्दी गालियाँ देते हैं कि मैं अपने मुंह से बोल भी नहीं सकती.

महिला ने अपना एड्रेस मकान नंबर 1007, जनता कॉलोनी बताया है, अब देखना यह है कि सारन चौकी की पुलिस इस घटना पर कोई एक्शन लेती है या फरीदाबाद में गुंडाराज कायम रहता है.

बदमाशों के नाम - राजेश कश्यप, रौशनी का बेटा, अविनाश, बॉबी, राजेश के दोनों बेटे

महिला ने बताया कि राजेश मुझपर बुरी नजर डालता है, अविनाश और बॉबी को भी साथ में लाता है और दोनों को मेरे गेट पर खड़ा कर देता है. उन दोनों से मुझे गन्दी गन्दी गालियाँ दिलवाता है.

महिला ने कहा कि मैंने पहले डर की वजह से शिकायत नहीं की क्योंकि मेरे पति अकेले नौकरी करने जाते हैं, मैंने सोचा कि ये लोग पता नहीं क्या करेंगे मेरे पति के साथ, अब मैंने शिकायत की तो ये लोग मेरे पति को मारकर घर पर डाल गए, महिला ने बताया कि मैंने पुलिस में इसके खिलाफ शिकायत दी थी, पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया उल्टा बदमाशों ने मेरे पति को चाकू मारकर घर पर फेंक दिया.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: