Followers

फरीदाबाद के बदमाश बोले, हमारा राज है, मारो साले को, इसके बाद पीटने लगे दुकानदार को, गुंडाराज

bjp-leader-pappu-tripathi-beaten-shop-owner-prem-setty-3n-faridabad

दिवाली पर फरीदाबाद में मार-पिटाई का चौथा कांड सामने आया है, तीन नंबर में मस्जिद के पास कुछ बदमाशों ने एक दकानदार प्रेम सेट्टी को ही पीट दिया, प्रेम सेट्टी की मस्जिद के पास प्रेम जनरल स्टोर के नाम से दुकान है और वह रात 10:30 बजे अपनी दुकान बंद कर रहे थे. 

दुकानदार प्रेम सेट्टी की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह दुकान बंद करके अपने घर जाने वाले थे, इतने में बदमाश आये और उनसे बम माँगा, दुकानदार ने कहा कि हम तो बम बेच ही नहीं रहे हैं, इसके बाद बदमाशों ने सिगरेट माँगा, दुकानदार ने कहा कि हमने दुकान बढ़ा दी है, आज दिवाली है इसलिए घर पर बच्चे इन्तजार कर रहे हैं.

दुकानदार के मुंह से ना सुनते ही गाडी में बैठा एक बदमाश निकला और दुकानदार को पीटने लगा, उसके बाद उसके कई साथी भी गाड़ियों में आये और दुकानदार को पीटने लगे. दुकानदार को जब लगा कि ये लोग उसे मार डालेंगे तो उसनें अपनी पत्नी को कहा कि मैं तो मर जाऊँगा लेकिन तुम वीडियो बना लो ताकि कुछ तो सबूत हमारे पास रहे, इसके बाद जब दुकानदार की पत्नी वंदना सेट्टी वीडियो बनाने लगी तो बदमाशों से उसके मोबाइल से रिकॉर्डिंग बंद करा दी और दुकानदार को गिरा गिरा कर मारने लगे.

यह घटना मस्जिद के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी, दुकानदार से वह फुटेज देकर पुलिस में शिकायत की. दुकानदार ने बताया कि बदमाश का नाम पप्पू त्रिपाठी है और वह स्थानीय भाजपा नेता है, जब प्रेम सेट्टी में कहा कि मैं आपकी शिकायत करूँगा तो पप्पू ने कहा कि कुछ नहीं कर पाओगे क्योंकि फरीदाबाद में अपना राज, हमारी सरकार है. हम जो चाहेंगे वही होगा.

प्रेम सेट्टी ने इस घटना की शिकायत 3 नंबर पुलिस चौकी में कर दी है लेकिन पुलिस ने ना तो शिकायत दर्ज की है और ना ही बदमाशों के खिलाफ कोई कार्यवाही की है, फरीदाबाद में बीजेपी का राज है, और पप्पू त्रिपाठी भी बीजेपी का नेता बताया जा रहा है इसलिए पुलिस भी मामले में लापरवाही बरत रही है.

दुकानदार ने बताया कि उसे बहुत डर लग रहा है कि कहीं उसके साथ दोबारा वारदात ना हो जाए, दुकान पर उसके पत्नी वंदना सेट्टी भी बैठती है इसलिए बदमाश उसके साथ भी गलत व्यवहार कर सकते हैं, कहीं ऐसा ना हो कि हमारे बच्चे अनाथ हो जाएं. वे लोग गुंडे टाइप के लोग हैं, घटना के दिन वे लोग फुल नशे में थे, दारू पिए हुए थे, हमें डर है कि वे हमपर फिर से हमला करेंगे, हमारे बच्चे भी डरे हुए हैं. उन्होंने मारते हुए कहा था कि इसको मारो सा-ले को हमारा राज है, ये कुछ नहीं कर पाएंगे, सरकार भी हमारी है, तुम जो कर सको कर लेना.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: