फरीदाबाद, 22 अक्टूबर: फरीदाबाद की डबुआ कालोनी से एक खबर आ रही है जहाँ एक बुजुर्ग और पुलिस में किसी कारण वश झड़प हो गई है।
स्थानीय लोगों की मानें तो बुजुर्ग एक स्कूटी से कहीं जा रहा था और उसकी स्कूटी की टक्कर पुलिस की गाड़ी से हो गई जिसके बाद बुजुर्ग भड़क गया और लोगों की मानें तो बुजुर्ग ने पुलिस के जवान पर हाँथ उठाया उसकी वर्दी फाड़ने का प्रयास किया
जिसके बाद पुलिस के जवान ने उसे पकड़ लिया और डबुआ चौकी ले जाया गया है। लोगों की मानें तो बुजुर्ग शराब के नशे में टल्ली है। घटना डबुआ सब्जी मंडी के पास की है। बताया जाता है कि ये बुजुर्ग दारु पीकर हमेशा लोगों को परेशान करता है।
एक व्यक्ति का कहना है कि ये डबुआ लेजर वैली पार्क में बनी एक मंदिर में रहता है और पार्क में जाने वालों को भी दारू पीकर गाली देता है। सूत्रों की मानें तो ये पहले भी एक पुलिस ASI पर हाँथ डाल चुका है।इस मामले के बारे में चौकी इंचार्ज से बात की गई तो उन्होंने कहा अभी इस मामले की मुझे कोई जानकारी नहीं है।
Post A Comment:
0 comments: