फरीदाबाद, 25 अक्टूबर: फरीदाबाद शहर में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। नगर निगम के उपमहापौर मनमोहन गर्ग के बेटे सिद्धार्थ से 20 हजार रुपये की रंगदारी मांगने व न देने पर डंडे से पीटकर बुरी तरह घायल करने का मामला सामने आया है। इससे सिद्धार्थ के पैर में फ्रैक्चर हो गया। घायल सिद्धार्थ अस्पताल में भर्ती हैं। सेंट्रल थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपी अभी फरार है।
उपमहापौर मनमोहन गर्ग के मुताबिक गांव अजरौंदा निवासी दीपक संदिग्ध कार्य करता है। वह पिछले कई दिनों से सिद्धार्थ को फोन करके 20 हजार रुपये देने के लिए कह रहा था, न देने पर उसने अंजाम भुगतने की भी धमकी दी थी।
सिद्धार्थ ने डर के कारण यह बात घर में नहीं बताई थी। मंगलवार शाम सिद्धार्थ अपने चालक को साथ लेकर कार में सेक्टर-15 मार्केट से प्रसाद लेने गए थे। कार उन्होंने मार्केट से थोड़ी दूरी पर खड़ी कर दी और चालक को थोड़ी देर में आने की बात कहकर प्रसाद खरीदने चले गए। वहां दीपक भी मौजूद था। वह सिद्धार्थ को मार्केट से पीछे की ओर खींचकर ले गया। दीपक के हाथ में डंडा था। उसने डंडे से सिद्धार्थ पर हमला शुरू कर दिया। बुरी तरह पीटकर उसको घायल कर दिया।
सिद्धार्थ किसी तरह घर पहुंचे और परिवार वालों को घटना की जानकारी दी। उनकी हालत को देखते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उनके पैर में फ्रैक्चर बताया है। सेंट्रल थाना प्रभारी राजदीप मोर ने बताया क मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
आरोपी ने सारी जानकारी होने के बावजूद वारदात को अंजाम दिया। मैंने जब उसको फोन करके बात करनी चाही तो उसने मुझे भी धमकाया। पुलिस सुनिश्चित करे कि ऐसे आरोपी ज्यादा दिन तक बाहर न घूमें।
Post A Comment:
0 comments: