Followers

स्वदेशी के अग्रदूत राजीव दीक्षित की स्मृति में यज्ञ का आयोजन, बांटी गई DVD

Faridabad Hindi News. Om Swadeshi Kendra Hawan on Rajiv Dixit death ceremony faridabad.
om-swadeshi-kendra-hawan-rajiv-dixit-death-ceremony-faridabad

फरीदाबाद 02  दिसंबर। भारत के महान सपूत, सच्चे राष्ट्रवादी परम श्रेध्य भाई राजीव दीक्षित की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में ओम स्वदेशी केंद्र द्वारा हवन का आयोजन किया गया। हवन के उपरांत दीक्षित की देशभक्ति एवं स्वदेशी वस्तुओं के लिए प्रेरित करने वाली सीडी भी वितरित की गईं।  

खेड़ी पुल भोला टिंबर के निकट ओम स्वदेशी केंद्र द्वारा स्व राजीव दीक्षित की स्मृति में यज्ञ का आयोजन किया गया। डॉ अमर देव शास्त्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वदेशी के पुरोधा पूज्य राजीव दीक्षित ने सदैव मेक इन इंडिया की वकालत करते हुए भारत में बनी वस्तुओं के इस्तेमाल की बातें कहीं। उनकी डीवीडी में भारत की संस्कृति, प्राचीन चिकित्सा पद्धति एवंं स्वदेशी वस्तुओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया हैं। डा शास्त्री ने कहा कि स्व राजीव दीक्षित के द्वारा देशहित में किए गए कार्यो को स्मरण कर उनकी आत्मा की शांति और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित इस हवन में आहुति डालकर दिवंगत आत्मा के प्रति कृतज्ञता प्रकट करें।  

इस आयोजन में डॉक्टर अमरदेव शास्त्री, नीरज त्यागी, पंडित रामदास उपाध्याय, राजीव झा, सुनील कुमार, पंकज सिंह, अदिति त्यागी, तरूण त्यागी, मोहन शर्मा, रमेश पोपी, सुरेश विशेषरूप से उपस्थित थे।   
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: