फरीदाबाद, 6 नवंबर: भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी का पल्ला सेहतपुर में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्यरूप से आयोजक दीपक भदौरिया, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनिता शर्मा, उमेश भाटी, जगबीर भदौरिया, गगन सिसौदिया, विनय भदौरिया, बाबा रामकेवल, विसराम शर्मा, रंजन सिंह, ओम, रहमान,श्याम सुंदर, रामप्रकाश, दीपू चौहान, कमल चौहान, सत्यभान चौहान मुख्यरूप से उपस्थित थे।
भाजयूमो जिला अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा से ज्यादा युवा वर्ग जुडे और राष्ट्रहित में अपनी अपनी रचनात्मक भागीदारी सुनिश्चित करेंं। चौधरी ने कहा कि पल्ला क्षेत्र की सभी समस्याओं को सरकार के सामने मजबूती से रखा जाएगा ताकि जल्द से जल्द समाधान किया जा सके। चौधरी ने क्षेत्र के निर्माणाधीन पुल से सेहतपुर-पल्ला के बदहाल रास्ते को लेकर विशेषरूप से स्थानीय निवासियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही इसका निर्माण होगा। इस क्षेत्र से कर्मठ एवं जुझारू युवाओं को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी संगठन में दी जाएगी।
कार्यक्रम के आयोजक युवा भाजपा नेता दीपक भदौरिया ने भाजयूमों जिला अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी को फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर दीपक ने कहा कि वार्ड नंबर 23 से शिक्षित एवं कर्मठ कार्यकर्ता को ही पार्टी आगे बढाए ताकि क्षेत्र को सही जनप्रतिनिधि मिल सके और क्षेत्र का चहुंमुंखी विकास तेजी से हो।
Post A Comment:
0 comments: