Faridabad, 21 December: केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने चंडीगढ़ की जीत से उत्साहित होकर कहा है कि जिस प्रकार से चंडीगढ़ की जनता ने नोटबंदी का समर्थन करते हुए नगर निगम चुनावों में बीजेपी की जीत का परचम लहराया है उसी प्रकार से फरीदाबाद की जनता में मोदी की नीतियों का समर्थन करते हुए अगले महीने नगर निगम चुनावों में दो तिहाई के महुमत से बीजेपी को चुनात जिताएगी।
जब गुर्जर से पूछा गया कि क्या नोटबंदी से चुनाव नतीजों पर असर पड़ेगा तो उन्होंने कहा कि मोदीजी ने पहले दिन ही कहा था कि इमानदारी के इस काम में 50 दिनों की परेशानी होनी ही होनी है, जनता पहले से ही परेशानी झेलकर मोदी का समर्थन करने के लिए तैयार है, अगले कुछ दिनों में कैश की समस्या ख़त्म हो जाएगी, मुझे फरीदाबाद की जनता पर पूरा भरोसा है, जिस प्रकार से आज पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है उसी प्रकार से फरीदाबाद की जनता भी मोदी जी के साथ खड़ी रहेगी और नगर निगम चुनावों के नतीजे हमारे पक्ष में ही आयेंगे।
गुर्जर ने 40 वार्डों में से 30 सीटें जीतने की सम्भावना जताई है। जब उनसे पूछा गया कि टिकट ना मिलने से नाराज उम्मीदवारों को कैसे मनाएंगे तो उन्होंने कहा कि हम सबको मना लेंगे, सबको साथ लेकर चलेंगे और जीत हमारी ही होगी।
उन्होंने कहा कि विपक्षी दल कांग्रेस भी बीजेपी की हवा से घबरा गयी है इसलिए उन्होंने चुनाव चिन्ह पर लड़ने से मना कर दिया है और उनके प्रत्याशी निर्दलीय बनकर चुनाव लड़ रहे हैं।
A mortgage calculator will take several financial items into consideration including:. mortgage calculator canada Our spreadsheet DOES round, plus it also adjusts the past payment to bring into your market to zero. mortgage calculator canada
ReplyDelete